Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल पारुपल्ली कश्यप से करेंगी शादी, दस साल से चल रहा है अफेयर

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल पारुपल्ली कश्यप से करेंगी शादी, दस साल से चल रहा है अफेयर

देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने जीवन की दूसरी पारी शुरू करने जा रही हैं. वह इस साल के अंत में बैडमिंटन खिलाड़ी पी. कश्यप से शादी करेंगी. इन दोनों की शादी 16 दिसंबर को होगी. बैडमिंटन में इन दोनों खिलाड़ियों ने कई बार खिताब जीत कर देश का मान बढ़ाया है. साइना इन दिनों कोरिया ओपन में खेल रही हैं.

Advertisement
Saina Nehwal to tie kont with P Kashyap this year on 16 December 2018
  • September 26, 2018 12:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल जल्दी ही अपने जीवन की नई पारी शुरू करने जा रही हैं. मीडिया खबरों के मुताबिक साइना नेहवाल और बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं. साइना नेहवाल और पी कश्यप एक दूसरे को करीब 10 वर्षों से डेट कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइना नेहवाल और पी कश्यप 16 दिसंबर को शादी करेंगे. इस विवाह समारोह में करीब 100 लोग शामिल होंगे. शादी के 5 दिन बाद यानी 21 नवंबर को भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा जिसमें कई लोगों के आमंत्रित किए जाने की खबर है. बताते चलें की पी कश्यप (पारुपल्ली कश्यप) का शुमार भी देश के बड़े बैडमिंटन खिलाड़ियों में किया जाता है.

समय-समय पर साइना नेहवाल और कश्यप के अफेयर के चर्चे समय-समय पर उठते रहे हैं। हालांकि दोनों ने खुलकर कभी अपने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। पी कश्यप ने कई बार इस मामले पर सफाई दी और कहा कि वह और साइना केवल अच्छे दोस्त हैं इसके अलावा कुछ भी नहीं. खबरों के मुताबिक साइना नेहवाल और पी कश्यप एक दशक से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

साइना नेहवाल की उम्र 28 वर्ष है जबकि पी कश्यप 32 साल के हैं. साइना और पी कश्यप की मुलाकात साल 2005 में हुई थी उस समय इन दोनों खिलाड़ियों ने पी गोपीचंद से बैडमिंटन खेलने की ट्रेुनिंग लेना शुरु किया था. जहां तक साइना नेहवाल की बात है तो वह अब तक बैडमिंटन में 20 खिताब जीत चुकी हैं जिनमें ओलंपिक में जीता गया कांस्य पदक और विश्व चैंपियनशिप में जीता गया स्वर्ण पदक शामिल है. वहीं पी कश्यप विश्व की विश्व रैंकिंग 6 नंबर तक रही है. इसके बाद चोट के चलते उनकी रैंक कम हुई.

साइना नेहवाल बायोपिक की शूटिंग शुरू करने के साथ श्रद्धा कपूर ने सेट से शेयर की ये फोटो

Tags

Advertisement