Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सायना नेहवाल को लगा बड़ा झटका, टॉप-10 से हुई बाहर, किदांबी श्रीकांत आठवें स्थान पर खिसके

सायना नेहवाल को लगा बड़ा झटका, टॉप-10 से हुई बाहर, किदांबी श्रीकांत आठवें स्थान पर खिसके

सायना नेहवाल इससे पहले टॉप-10 में 10वें स्थान पर काबिज थीं, लेकिन विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में उन्हें स्पेन की कैरोलीना मारिन से शिकस्त झेलनी पड़ी जिसके बाद उन्हें रैकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है. सायना की हमवतन और रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु को भी फाइनल में कैरोलीना मारिन ने हराया था, दोनों की बीच फाइनल मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी.

Advertisement
पीवी सिंधु को भी फाइनल में कैरोलीना मारिन ने हराया था
  • August 9, 2018 11:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लंदन. ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता और भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) रैंकिंग में एक स्थान से नीचे खिसकर 11वें स्थान पर पहुंच गई हैं. सायना नेहवाल इससे पहले टॉप-10 में 10वें स्थान पर काबिज थीं, लेकिन विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में उन्हें स्पेन की कैरोलीना मारिन से शिकस्त झेलनी पड़ी जिसके बाद उन्हें रैकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है.

सायना नेहवाल की हमवतन और रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु को भी फाइनल में कैरोलीना मारिन ने हराया था, दोनों की बीच फाइनल मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. सिंधु की रैंकिंग बरकरार है. वो वर्ल्ड रैंकिंग में अपने तीसरे स्थान पर कायम हैं. अश्विनी पोनप्पा और सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी की मिक्सड डबल्स जोड़ी 28वीं रैंकिंग पर पहुंच गई है.

ताइवान की प्लेयर ताई जु यिंग इस रैंकिंग में टॉप स्थान पर बनी हुई हैं. दूसरे स्थान पर जापान की अकाने यामागुची काबिज हैं. वहीं पुरुष रैंकिंग में भारत के स्टार पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत दो स्थान के नुकसान के साथ बीडब्ल्यूएफ सिंगल्स रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं. साथ ही वहीं एच.एस. प्रणॉय 11वें स्थान पर बने हुए हैं.

पुरुष युगल रैंकिंग में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी दो स्थान बढ़ते हुए 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं. भारत के लिए सबसे बड़ा झटका महिला युंगल रैंकिंग में हैं. महिला युगल रैंकिंग में शीर्ष-20 में कोई भी भारतीय जोड़ी शामिल नहीं है. प्रणव जैरी चोपड़ा और एन.सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी को भी नुकसान हुआ है और अब वह 24वें स्थान पर कायम है.

India vs England: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को बताया मौजूदा युग का सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2018: धरा रह गया पीवी सिंधु का विश्वविजेता बनने का सपना, कैरोलिना मारिन ने 21-19, 21-10 से हराया

Tags

Advertisement