हैदराबाद. भारत की धांसू बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप से 14 दिसंबर को शादी की थी. इन दोनों की शादी की रिसेप्शन पार्टी का आयोजन 16 दिसंबर (रविवार) को हैदराबाद के नोवोटल होटेल में किया गया. इस रिसेप्शन पार्टी में साइना नेहवाल अपने पिता डा. हरवीर सिंह के साथ पारुपल्ली कश्यप सहित नजर आईं. साइना और पी कश्यप के रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की रिसेप्शन पार्टी का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. साइना अपने वेडिंग रिसेप्शन के मौके पर ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आईं. वहीं पारुपल्ली कश्यप ने भी ब्लू कलर की ड्रेस पहनी. साइना ने जहां ब्लू कलर का वेलवेट लहंगा पहना तो वहीं पारुपल्ली कश्यप ने ब्लू कलर की बंद शेरवानी पहने दिखे. ब्लू कलर की ड्रेस में दोनों बहुत आकर्षक लगे. खबरों के मुताबिक साइऩा नेहवाल की ड्रेस की डिजाइन मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने की. साइऩा के ब्लू रंग के वेलवेट लहंगे पर जरदोजी और खूबसूरत मोती जड़े गए दिखाई दे रहे थे.
गौरतलब है कि साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने करीब 10 साल तक एक दूसरे को डेट किया. इनके रिलेशनशिप की खबरें समय-समय पर आती रहीं लेकिन दोनों ने कभी अपने रिेलेशनशिप की पुष्टि नहीं की. पी कश्यप ने हमेशा अपने सम्बंधों के बारे यही कहा कि वह और साइना अच्छे दोस्त हैं इसके अलावा कुछ नहीं. वहीं साइन नेहवाल ने अपने एक बयान में कहा था कि वह एक दूसरे को 10 साल से जानते हैं और बात करते हैं.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…
ITV नेटवर्क की ओर से आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में 1965 और 1971 के भारत-पाक…
इस वायरस का पहला मामला चीन से आया। बाद में मलेशिया और सिंगापुर में इसके…
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…