Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Saina Nehwal Parupalli Kashyap Wedding Reception: साइना नेहवाल की इस खूबसूरती के आगे दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और ईशा अंबानी हो जाएंगी फेल

Saina Nehwal Parupalli Kashyap Wedding Reception: साइना नेहवाल की इस खूबसूरती के आगे दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और ईशा अंबानी हो जाएंगी फेल

Saina Nehwal Parupalli Kashyap Wedding Reception: टेनिस स्टार साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की शादी के बाद हैदराबाद में रिसेप्शन पार्टी आयोजित की गई. इस मौके पर साइना नेहवाल की खूबसूरती देखती है बन रही थी. साइना और पी कश्यप ने ब्लू रंग की ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस दोनों टेनिस स्टार बहुत सुंदर दिखे. साइना नेहवाल और पी कश्यप ने 14 दिसंबर को एक सादे समारोह में शादी की थी.

Advertisement
Saina Nehwal Parupalli Kashyap Wedding Reception: Tennis player Saina Nehwal and Parupalli Kashyap looking gorgeous during their Wedding Reception at Hyderabad
  • December 16, 2018 11:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद. भारत की धांसू बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप से 14 दिसंबर को शादी की थी. इन दोनों की शादी की रिसेप्शन पार्टी का आयोजन 16 दिसंबर (रविवार) को हैदराबाद के नोवोटल होटेल में किया गया. इस रिसेप्शन पार्टी में साइना नेहवाल अपने पिता डा. हरवीर सिंह के साथ पारुपल्ली कश्यप सहित नजर आईं. साइना और पी कश्यप के रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की रिसेप्शन पार्टी का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. साइना अपने वेडिंग रिसेप्शन के मौके पर ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आईं. वहीं पारुपल्ली कश्यप ने भी ब्लू कलर की ड्रेस पहनी. साइना ने जहां ब्लू कलर का वेलवेट लहंगा पहना तो वहीं पारुपल्ली कश्यप ने ब्लू कलर की बंद शेरवानी पहने दिखे. ब्लू कलर की ड्रेस में दोनों बहुत आकर्षक लगे. खबरों के मुताबिक साइऩा नेहवाल की ड्रेस की डिजाइन मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने की. साइऩा के ब्लू रंग के वेलवेट लहंगे पर जरदोजी और खूबसूरत मोती जड़े गए दिखाई दे रहे थे.

https://www.instagram.com/p/Brc8ZWtBDOb/

https://www.instagram.com/p/Brc8Nt8B2Gu/

https://www.instagram.com/p/BrcOR0wFZCy/

https://www.instagram.com/p/BrcbZAqltI3/

https://www.instagram.com/p/BrZ4-81FuNj/

गौरतलब है कि साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने करीब 10 साल तक एक दूसरे को डेट किया. इनके रिलेशनशिप की खबरें समय-समय पर आती रहीं लेकिन दोनों ने कभी अपने रिेलेशनशिप की पुष्टि नहीं की. पी कश्यप ने हमेशा अपने सम्बंधों के बारे यही कहा कि वह और साइना अच्छे दोस्त हैं इसके अलावा कुछ नहीं. वहीं साइन नेहवाल ने अपने एक बयान में कहा था कि वह एक दूसरे को 10 साल से जानते हैं और बात करते हैं.

Saina Nehwal Parupalli Kashyap Wedding Reaction: शादी के बंधन में बंधे साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप, सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता

Saina Nehwal-Parupalli Kashyap wedding: बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने परुपल्ली कश्यप से रचाई शादी, ट्विटर पर शेयर की शादी की फोटो

Tags

Advertisement