साइना नेहवाल ने किया शादी की तारीख का खुलासा, बोलीं- 16 दिसंबर को पी कश्यप के साथ लूंगी सात फेरे

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने पी कश्यप के साथ शादी की बात मान ली है. साइना नेहवाल के मुताबिक वह शटलर पी कश्यप के साथ 16 दिसंबर को शादी करेंगी. साइना ने कहा कि 20 दिसंबर से प्रीमियर बैडमिंटन लीग में व्यस्त हो जाऊंगी उसके बाद टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालाफाई मुकाबलों की शुरुआत होगी इसलिए हम दोनों की शादी 16 दिसंबर को होगी.

Advertisement
साइना नेहवाल ने किया शादी की तारीख का खुलासा, बोलीं- 16 दिसंबर को पी कश्यप के साथ लूंगी सात फेरे

Aanchal Pandey

  • October 8, 2018 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. स्टार बैडमिंटन महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल ने शटलर पारुपल्ली कश्यप (पी कश्यप) के साथ अपनी शादी की पुष्टि कर दी है. एक अखबार से बात करते हुए साइना ने कहा कि वह 16 दिसंबर को पी कश्यप के साथ शादी करने जा रही हैं. साइना नेहवाल ने कहा, मैं 20 दिसंबर से प्रीमियर बैडमिंटन लीग में व्यस्त हो जाऊंगी और उसके बाद टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई मुकाबले शुरू हो जाएंगे, इसलिए 16 दिसंबर शादी करने की सही तारीख है.

पी कश्यप के साथ रिलेशनशिप के सवाल पर साइना नेहवाल ने कहा कि हम एक दूसरे को पिछले 10 वर्षों से जानते हैं और एक दूसरे से बात करते हैं, उन्होंने कहा कि दोनों लोग साल 2007-08 से बड़े टूर पर साथ जाने लगें थे हमने और पी कश्यप ने कई टूर्नामेंट साथ-साथ खेले हैं, हम दोनों ने एक साथ ट्रेनिंग ली है. साइना ने आगे कहा कि हम प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया में रहते हैं और ऐसे में किसी के पास जाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन हम दोनों के लिए ये बहुत आसान था कि मैच के बारे में बातें करते एक दूसरे से बात करने लगे.

साइना नेहवाल और पी कश्यप की नजदीकियों की खबरें समय-समय पर सामने आती रहीं लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने रिश्ते को कभी खुलकर स्वीकार नहीं किया. बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप ने इस मामले पर कई बार सफाई देते हुए कहा कि वह और साइना केवल अच्छे दोस्त हैं. जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक दुसरे को पिछले 10 सालों से डेट कर रहे थे.

साल 2012 में लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता साइऩा नेहवाल इस साल उस समय सुर्खियों में आई जब उन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता. वहीं साल 2018 में एशियन गेम्स में साइना ने कांस्य पदक जीता, वह एशियाई खेलों में भारत की तरफ से बैडमिंटन में पदक जीतने वाली पहली महिला बैडमिंनट खिलाड़ी हैं.

श्रद्धा कपूर को हुआ डेंगू, रोकनी पड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग

साइना नेहवाल बायोपिक की शूटिंग शुरू करने के साथ श्रद्धा कपूर ने सेट से शेयर की ये फोटो

Tags

Advertisement