नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार के बाद आज से भारतीय टीम एक नई शुरुआत करेगी। विश्व कप के बाद टीम इंडिया पहली बार वनडे खेलती नजर आएगी। दरअसल, आज से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। पहला मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर डेढ़ बजे से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। जानिए पहले वनडे में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में तीन भारतीय खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं। इसमें स्टार फिनिशर रिंकू सिंह और ओपनर साईं सुदर्शन तथा रजत पाटीदार शामिल हैं। बता दें कि ये तीनों प्लेयर पहले वनडे में डेब्यू कर सकते हैं।
पहले वनडे मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान केएल राहुल ने साफ कर दिया है कि वह विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे। साथ ही उन्होंने ये भी संकेत दिए कि संजू सैमसन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते दिखेंगे। ऐसे में कप्तान राहुल चार नंबर पर और सैमसन पांच नंबर पर खेलते हुए दिख सकते हैं।
पहले वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रजत पाटीदार, साईं सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…