साई सुदर्शन ने छोड़ा सचिन तेंदुलकर को पीछे, अपने नाम दर्ज किया ये शानदार रिकॅार्ड

नई दिल्ली: शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर चेन्नई ने पहले गुजरात को बल्लेबाजी करने के लिए न्योता दिया। गुजरात के सलामी बल्लेबाजों, शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने चेन्नई के गेंदबाजों की खूब पिटाई की। इस मैच में साई सुदर्शन ने 51 गेंद में 103 रन की पारी खेली। इसी दौरान साई सुदर्शन ने आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 1,000 रन पूरे करने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। इस सीजन सुदर्शन का बल्ला जमकर रनों की बरसात कर रहा है, जिसमें वो 500 से भी अधिक रन जड़ चुके हैं। वह अब तक इस सीजन में 12 मैचों में 520 रन बना चुके हैं।

छोड़ा सचिन तेंदुलकर को पीछे

आज तक IPL में सबसे तेज 1,000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर थे। तेंदुलकर ने 31 पारियां खेलकर साल 2010 में एक हजार रन पूरे किए थे। अब गुजरात के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 25 पारियों में ही एक हजार रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ वो IPL में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने भी आईपीएल में हजार रन बनाने के लिए 31 पारियां ली थीं।

21 पारियों में बन चुके हैं एक हजार रन

अब IPL में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन हैं। लेकिन उनसे पहले भी 3 बैट्समैन 25 या उससे कम पारियों में एक हजार रन पूरे कर चुके हैं। आज तक आईपीएल में सबसे तेज हजार रन पूरे करने का रिकॅार्ड ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन मार्श के नाम दर्ज था। मार्श ने केवल 21 पारी और उनके बाद लेंडल सिमंस ने 23 पारियों में एक हजार रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे हैं।

यह भी पढ़े-

PAK vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को झटका, आयरलैंड ने पहले टी20 में बुरी तरह रौंदा

Tags

chennai super kingsfastest 1000 ipl runsfastest 1000 runs in iplGT vs CSKgujarat titansIPL 2024ipl 2024 all centuriesIPL recordssachin tendulkarsai sudarshan
विज्ञापन