नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। इन उलटफेर के कारण ही अब पाकिस्तान टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला खेलने वाला टीम बन गया है। दरअसल नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को 13 रनों से मात देकर इस बड़े टूर्नामेंट से […]
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। इन उलटफेर के कारण ही अब पाकिस्तान टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला खेलने वाला टीम बन गया है। दरअसल नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को 13 रनों से मात देकर इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका की टीम इस वर्ल्ड कप की विजेता बनने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी।
टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में हो रहे कई उलटफेर के चलते पाकिस्तान को सेमीफाइनल में खेलने का मौका मिल गया है। दरअसल नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को 13 रनों से मात देकर इस महत्वूर्ण टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश को 5 विकेट से मात देकर अपनी जगह पक्की कर ली।
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद इस बड़े उलटफेर पर नजर बनाए हुए थे और अब उनकी एक ट्वीट ने सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के बाहर होने के बाद ट्वीट किया कि, ‘ तो भगवा रंग ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कराने में मदद की। ‘ वेंकटेश के इस ट्वीट ने सबको हैरान कर दिया है।
नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबले के बाद वेंकटेश का यह ट्वीट सबको हैरान कर दिया है, दरअसल पूर्व दिग्गज गेंदबाज का इशारा नीदरलैंड्स की तरफ था, जिनके जर्सी का रंग भगवा है। वेंकटेश को इस बात की पहले से उम्मीद थी कि अगर नीदरलैंड्स दक्षिण अफ्रीका को हरा दे तो पाकिस्तान के लिए आगे का रास्ता साफ हो जाएगा और ठीक वैसा ही हुआ।
टी20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश, जानिए किसको मिलेगी कितनी रकम?
Rohit Sharma: रोहित ने बाबर को पछाड़ा, एक वर्ष में सबसे ज्यादा टी20 जीतने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड