नई दिल्ली। भारत टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारकर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। टीम इंडिया की इस हार के बाद भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपना रिएक्शन दिया है और भारत के सेमीफाइनल में हारने की वजह बताई है।
टीम इंडिया सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। जिसके बाद से खिलाड़ियों को आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। अंग्रेजों के खिलाफ मिली करारी हार के बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व स्टार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने टीम इंडिया के हारने की वजह बताई है।
सचिन तेंदुलकर भारत की हार से काफी निराश हैं। उन्होंने कहा कि एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ 168 रनों का स्कोर पर्याप्त नहीं था। इस मैदान की शेप इस तरह की है कि साइड की बाउंड्री छोटी है। अगर हम 190 और उसके आस-पास का स्कोर बना पाते तो ये ठीक रहता। हमारी टीम ने बोर्ड पर टोटल नहीं बनाया और फिर गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं रहे। इंग्लैंड एक मजबूत टीम है जिसने हमें 10 विकेट से शिकस्त दी।
वर्ल्ड कप से बाहर होने पर टीम इंडिया को काफी आलोचनाओं का शिकर होना पड़ रहा है। कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टीम के प्लेयर्स पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। अब आलोचकों के लिस्ट में हमारे पड़ोसी मुल्क के स्टार पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर का नाम भी जुड़ गया है। अख्तर ने कहा कि जब से भारत में आईपीएल आया है तब से इंडिया ने कोई टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है।
‘IPL आने की वजह से भारत नहीं जीता टी-20 वर्ल्ड कप’- शोएब मलिक
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं मोहन भागवत के बयान से पूरी तरह असहमत…
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…