Sachin Tendulkar: सचिन ने बताया भारत क्यों हारा सेमीफाइनल मुकाबला

नई दिल्ली। भारत टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारकर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। टीम इंडिया की इस हार के बाद भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपना रिएक्शन दिया है और भारत के सेमीफाइनल में हारने की वजह बताई है। सेमीफाइनल में 10 […]

Advertisement
Sachin Tendulkar: सचिन ने बताया भारत क्यों हारा सेमीफाइनल मुकाबला

SAURABH CHATURVEDI

  • November 13, 2022 9:39 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारकर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। टीम इंडिया की इस हार के बाद भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपना रिएक्शन दिया है और भारत के सेमीफाइनल में हारने की वजह बताई है।

सेमीफाइनल में 10 विकेट से हारा था भारत

टीम इंडिया सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। जिसके बाद से खिलाड़ियों को आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। अंग्रेजों के खिलाफ मिली करारी हार के बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व स्टार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने टीम इंडिया के हारने की वजह बताई है।

सचिन तेंदुलकर ने बताई ये वजह

सचिन तेंदुलकर भारत की हार से काफी निराश हैं। उन्होंने कहा कि एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ 168 रनों का स्कोर पर्याप्त नहीं था। इस मैदान की शेप इस तरह की है कि साइड की बाउंड्री छोटी है। अगर हम 190 और उसके आस-पास का स्कोर बना पाते तो ये ठीक रहता। हमारी टीम ने बोर्ड पर टोटल नहीं बनाया और फिर गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं रहे। इंग्लैंड एक मजबूत टीम है जिसने हमें 10 विकेट से शिकस्त दी।

अख्तर पहले ही उठा चुके हैं सवाल

वर्ल्ड कप से बाहर होने पर टीम इंडिया को काफी आलोचनाओं का शिकर होना पड़ रहा है। कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टीम के प्लेयर्स पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। अब आलोचकों के लिस्ट में हमारे पड़ोसी मुल्क के स्टार पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर का नाम भी जुड़ गया है। अख्तर ने कहा कि जब से भारत में आईपीएल आया है तब से इंडिया ने कोई टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है।

‘IPL आने की वजह से भारत नहीं जीता टी-20 वर्ल्ड कप’- शोएब मलिक

Advertisement