सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. अर्जुन ने भारत के लिए अंडर-19 टीम से खेलते हुए अपना पहला विकेट लिया और ऐसा करने के लिए उन्हें सिर्फ 12 गेंद फेंकने पड़ी. अर्जुन ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे चार दिवसीय टेस्ट मैच में अपना पहला इंटरनेशनल विकेट हासिल किया.
नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भारत के पहले यूथ टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला विकेट लिया है. बता दें कि श्रीलंका दौरे पर अर्जुन तेंदुलकर अंडर 19 टीम का हिस्सा है. ऐसे में खेल के पहले दिन ही अर्जुन तेंदुलकर ने विकेट चटकाते हुए पहला अंतराष्ट्रीय विकेट लिया है. तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर श्रीलंका के कामिल मिसारा को एलबी़डब्लू आउट कर अर्जुन तेंदुलकर को यह सफलता हासिल हुई है.
टेस्ट मैच के दौरान अर्जुन के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद बल्लेबाज कामिल मिसारा के पैड के अंदरूनी भाग पर लगी. इसके तुरंत बाद अर्जुन जोरदार अपील की और अंपायर ने कामिल मिसारा के आउट होने का इशारा कर दिया. इसी के अर्जुन तेंदुलकर को पहला इंटरनेशनल विकेट मिल गया.
खास बात यह है कि मैच का पहला ओवर भी अर्जुन तेंदुलकर ने ही फेंका. दरअसल मुकाबले की शुरूआत में श्रीलंका की अंडर 19 टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अपने दूसरे और मैच के तीसरे ओवर में ही अर्जुन तेंदुलकर ने श्रीलंकाई टीम को झटका दे दिया.
वीडियो:
https://www.youtube.com/watch?v=n8HnpMlTuTE&feature=youtu.be
बतात चलें कि भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर 2 टेस्ट मैच और तीन वनडे मैच खेलेगी. 24 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा. जबकि 30 जुलाई से 10 अगस्त तक कोलंबो में 5 वनडे मैच खेले जाएंगे. इस दौरे पर भारत की अंडर 19 टीम में आर्यन जुयाल, अनुज रावत (सी), आयुष बडोनी, हरविक देसाई, हर्ष त्यागी, मोहित जंगरा, यतीन मंगवाणी, देवदत्त, आकाश पांडे, पवन शाह, यश राठौड़, समीर चौधरी, अथरवा ताइडे, अर्जुन तेंदुलकर और नेहल वढेरा शामिल हैं.
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने दूसरी बार कूच बिहार अंडर-19 ट्रॉफी में झटके पांच विकेट