Sachin Tendulkar Push-Ups: भारतीय पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने हजारों धावकों के साथ आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन में हिस्सा लिया और पुलवामा आंतकी हमलों के शहीदों के परिजनों के लिए 15 लाख रुपये जुटाए.
नई दिल्ली. Sachin Tendulkar Push-Ups: क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर रविवार को आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन में हजारों धावकों के साथ शामिल हुए और पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों के परिवार के सदस्यों के लिए 15 लाख रुपये जुटाए.बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद से पूरे देश के लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है.लोग सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चार रेस में प्रत्येक के शुरू होने से पहले सचिन तेंदुलकर ने ‘कीपमूविंग पुश-अप चैलेंज के अंतर्गत 10 पुश-अप किए और धावकों से इसमें उनके साथ जुड़ने के लिए कहा.सचिन तेंदुलकर ने कहा कि यहां से जो भी धन राशि प्राप्त होगी, उसे किसी अच्छे कार्य के लिए दान में किया जाएगा. इसे शहीदों के परिवारों को दिया जाएगा. मुझे पूरा यकीन है कि आप भावनाओं को समझते हैं और आशा करते हैं कि आप सभी हमारे साथ इस अभियान में साथ देंगे.
सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा कि मैं इतने सारे बच्चों की भागीदारी देखकर बेहद खुश हूं. इतने सारे व्यस्कों को देखकर भयभीत नहीं होना और मैराथन में भाग लेना जिंदगी का बड़ा कदम होता है. क्रिकेट से संन्यास ले चुके सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट और 463 वनडे और एक टी-20 मैच खेला. सचिन की बैटिंग की मुरीद पूरी दुनिया है.
Today, we made a difference & all it took was 10 push-ups. Thank you for infusing that extra energy by participating in the #KeepMoving Push-up Challenge at the @IDBIFed @NDelhiMarathon & helping us contribute to the @BharatKeVeer Fund. Delhi, you truly delivered!#KeepMovingDelhi pic.twitter.com/zs7BlgQSnE
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 24, 2019