नई दिल्ली. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए एशिया कप में भारतीय टीम की खिताबी जीत पर प्रशंसा की है. सचिन ने फाइनल में मिली जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया है. उन्होंने कहा कि एशिया कप में खेले गए मैंने सभी मैच नहीं देखे लेकिन जब भी मैंने भारत का कोई मैच देखा तो मुझे टीम के प्रदर्शन पर बेहद खुशी हुई.
मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा, मैं पूरी टीम को जीत का श्रेय देता हूं, कुछ खिलाड़ियों ने एशिया कप में व्यक्तिगत तौर पर बढ़िया प्रदर्शन किया, कुछ खिलाड़ी वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए जैसी उनसे उम्मीद थी, लेकिन मैं एशिया कप में टीम के सामूहिक प्रदर्शन को देख कर काफी खुश हूं. भारत के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, मैं सभी को बधाई देना चाहता हूं, आप चाहते हैं टीम अच्छा प्रयास और शानदार प्रदर्शन करे.
गौरतलब है कि 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए एशिया कप के फाइनल के बेहद रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर जीत दर्ज की. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 222 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम बांग्लादेश की बॉलिंग के आगे संघर्ष करना पड़ा. भारत को इस फाइनल मैच में अंतिम गेंद पर जीत मिली. ये टीम इंडिया का सातवां एशिया कप खिताब था. इससे पहले साल 2016 में भी भारत ने बांग्लादेश को एशिया कप के फाइनल में हराकर खिताब जीता था.
ICC ODI RANKING: अफगानिस्तान के राशिद खान बने दुनिया के नंबर 1 वनडे ऑलराउंडर
SC में दाखिल जनहित याचिका में ऑनलाइन पोर्नोग्राफी पर प्रतिबंध लगाने, सार्वजनिक परिवहन में सामाजिक…
इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन के हाथ में फ्रैक्चर नजर आ रहा है, उनके…
जब भी हम बाहर खाने-पीने जाते हैं, सबसे पहले हम ये जानने की कोशिश करते…
यूपी में रहने वाले तरुण गुप्ता ने दो मुस्लिम लड़कियों से शादी की है। युवक…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक लड़की के पैर छू रहा है. फिर…
आज हम आपको इसी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। जाकिर ने एक…