मुंबई. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को होने वाले मैच पर सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी राय रखी है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर से पाकिस्तान के खिलाफ यह मैच नहीं खेलने की मांग की जा रही है. जिस पर शुक्रवार को बीसीसीआई ने अपना रूख साफ कर दिया है. बीसीसीआई ने कहा है कि सरकार से वार्ता कर इस पर बाद में विचार किया जाएगा कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा या नहीं.
वहीं दूसरी ओर सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर बताया कि भारत वर्ल्ड कप में अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं हारा है. अब एक बार और भारत के पास पाकिस्तान को हराने का मौका है. सचिन ने बताया कि वे पाकिस्तान को दो पॉइंट देकर वर्ल्ड कप में उसकी मदद करने के खिलाफ हैं. हालांकि सचिन का कहना है कि उनके लिए देश हमेशा सर्वोपरि है. इसलिए जो देश फैसला लेगा वे उसका तहेदिल से स्वागत करेंगे.
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने शुक्रवार को भारत-पाक मुकाबले का फैसला सरकार पर छोड़ दिया. बीसीसीआई की प्रशासकीय समिति के सदस्य विनोद राय ने कहा कि सरकार से वार्ता करने के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. हालांकि बीसीसीआई ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को पत्र लिखकर वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों, अधिकारियों और फैंस की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की है. साथ ही कहा है कि आतंकवाद समर्थित देशों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाया जाए.
BCCI on India vs Pakistan: वर्ल्ड कप 2019 में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर बीसीसीआई ने फैसला सरकार पर छोड़ा
IPL 2019 Opening Ceremony: इस बार नहीं होगा आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन, BCCI पुलवामा हमले के शहीदों की करेगी मदद
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा…
मशहूर यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर ने अपना अनुभव साझा किया, जिसमें उनकी रूसी पत्नी लिसा को…
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…