Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Sachin Tendulkar In Muralitharan Biopic: विजय सेतुपति स्टारर मुथैया मुरलीधरन बायोपिक फिल्म में सचिन तेंदुलकर रिकी पोंटिंग, अर्जुन राणातुंगा समेत कई क्रिकेटर आएंगे नजर

Sachin Tendulkar In Muralitharan Biopic: विजय सेतुपति स्टारर मुथैया मुरलीधरन बायोपिक फिल्म में सचिन तेंदुलकर रिकी पोंटिंग, अर्जुन राणातुंगा समेत कई क्रिकेटर आएंगे नजर

Sachin Tendulkar In Muralitharan Biopic: श्रीलंका के पूर्व बॉलर और सबसे ज्यादा विकेट लेने का कीर्तिमान हासिल करने वाले स्टार बॉलर मुथैया मुरलीधरन की जिंदगी पर आधारित फिल्म मुरलीधरन बायोपिक में मास्टर ब्लास्टर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर भी एक्टिंग करते यानी गेस्ट अपीयरेंस देते नजर आएंगे. मुरलीधरन बायोपिक में अर्जुन राणातुंगा, अरविंद डी सिल्वा, रोशन महानामा, हशन तिलकरत्ने, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, अंपायर डेरल हेयर समेत कई खिलाड़ी दिखेंगे.

Advertisement
Sachin Tendulkar In Muralitharan Biopic
  • July 31, 2019 5:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Sachin Tendulkar In Muralitharan Biopic: श्रीलंका के स्टार बॉलर और सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले फेमस गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन पर आधारित मुरलीधरन 800 बायोपिक में मास्टर ब्लास्टर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर भी नजर आएंगे. तमिल स्टार विजय सेतुपति स्टारर मुरलीधरन बायोपिक में सचिव तेंदुलकर के भी दिखने की पुष्टि डार मोशन पिक्चर्स के प्रोडक्शन हेड सेतुमाधवन ने की है. इस फिल्म को डार मोशन पिक्चर्स के साथ ही फेमस ऐक्टर राना डग्गुबती भी प्रोड्यूस करने वाले हैं. बीते 22 जुलाई को मुथैया मुरलीधरन बायोपिक बनाने और इसमें तमिल एक्टर विजय सेतुपति के लीड रोल में होने की खबर आई थी. मुरलीधरन बायोपिक फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू होगी, जो कि भारत, श्रीलंका समेत कई देशों में होगी.

अगले साल रिलीज होने वाली मुरलीधरन बायोपिक में सचिन तेंदुलकर के अलावा श्रीलंकाई टीम में मुरलीधरन के साथ खेलने वाले अर्जुन राणातुंगा, अरविंद डी सिल्वा, रोशन महानामा, हशन तिलकरत्ने, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, अंपायर डेरल हेयर समेत कई खिलाड़ी दिखेंगे. आपको बता दूं कि सचिन तेंदुलकर जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है, वहीं मुथैया मुरलीधरन 800 से ज्यादा विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले क्रिकेटरों की फेहरिस्त में टॉप पर हैं.

उल्लेखनीय है कि मुरलीधरन बायोपिक श्रीलंका के मशहूर क्रिकेटर की क्रिकेट जिंदगी से इतर उनकी पर्सनल जर्नी, संघर्ष, उनकी फैमिली, कुछ लोगों का उनकी जिंदगी पर प्रभाव, अपने समकक्ष दुनिया भर के क्रिकेटरों से उनका संबंध और जिंदगी के अब तक के पड़ावों की परत खोलती नजर आएगी. 19 साल के क्रिकेट करियर में मुरलीधरन के सामने कई ऐसे मुकाम आए, जब उनकी काबीलियत पर दुनियाभर ने शक किया, लेकिन हर बार मुरलीधरन अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए आगे बढ़ते गए. अब मुरलीधरन बायोपिक में ये देखना खास होगा कि सचिन तेंदुलकर अपने दोस्त के बारे में क्या कहते नजर आएंगे.

Cricketer Muttiah Muralitharan Biopic 800: श्रीलंका के पूर्व स्टार बॉलर मुथैया मुरलीधरन 800 बायोपिक में तमिल स्टार विजय सेतुपति निभाएंगे उनका किरदार

Reliance Jio GigaFiber launching Soon: रिलायंस जियो के बाद जियो गीगाफाइबर से धमाका मचाने की तैयारी में रिलायंस इंडस्ट्री, 1 Gbps का दावा, एक साथ मिलेगा ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और टीवी कनेक्शन

Tags

Advertisement