Advertisement
  • होम
  • खेल
  • महेंद्र सिंह धोनी कब लेंगे रिटायरमेंट, इस सवाल पर सचिन तेंदुलकर ने दिया ये जवाब

महेंद्र सिंह धोनी कब लेंगे रिटायरमेंट, इस सवाल पर सचिन तेंदुलकर ने दिया ये जवाब

इंग्लैंड तीसरे वनडे मैच में जब धोनी ने मैच के बाद अंपायर से गेंद ली तो इसे धोनी के वनडे से संन्यास के रूप में दिखा गया. हालांकि, बाद में टीम इंडिया को कोच रवि शास्त्री ने तमाम अटकलों पर विराम लगाया था. भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने महेंद्र धोनी के संन्यास लेने के बारे में हो रही बातों पर बयान दिया है. सचिन ने कहा है कि ऐसे फैसले खुद खिलाड़ी को लेने होते हैं. सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि यह फैसला केवल खिलाड़ी ले सकता है.

Advertisement
महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड दौरे से वापस स्वदेश लौट चुके हैं
  • July 22, 2018 7:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस वनडे सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी को लेकर काफी आलोचना हुई थी. इतना ही नहीं कुछ क्रिकेट फैन्स ने तो धोनी को क्रिकेट से संन्यास तक ले देने की सलाह दे दी थी. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जब धोनी ने मैच के बाद अंपायर से गेंद ली तो इसे धोनी के वनडे से संन्यास के रूप में देखा गया. हालांकि, बाद में टीम इंडिया को कोच रवि शास्त्री ने तमाम अटकलों पर विराम लगाया था.

शास्त्री ने कहा था कि धोनी ऐसा तब ही करते हैं जब भारतीय टीम कोई बड़ा कारनामा करती है या वह कोई खास रिकॉर्ड बनाती हैं. वह ऐसे मैचों के याद के रूप में गेंद को अपने पास रखते हैं. इस समय भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड दौरे से वापस स्वदेश लौट चुके हैं. हालांकि भारतीय टीम अब भी इंग्लैंड में मौजूद हैं जहां वो पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. क्योंकि धोनी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं इस कारण वह भारत लौट आए हैं.

इस बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने महेंद्र धोनी के संन्यास लेने के बारे में हो रही बातों पर बयान दिया है. सचिन ने कहा है कि ऐसे फैसले खुद खिलाड़ी को लेने होते हैं. अंग्रेजी अखबाद ‘द मुंबई मिरर’ की खबर के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि यह फैसला केवल खिलाड़ी ले सकता है. उनके (धोनी) जैसी क्षमता वाला खिलाड़ी जो लंबे समय से टीम में है, उन्हें मालूम है कि उससे क्या उम्मीद की जाती है और वह कहां हैं. इसलिए मैं यह फैसला धोनी पर छोड़ देना चाहूंगा.

सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि उन्होंने बहुत क्रिकेट खेला है. वह अपने खेल को किसी दूसरे से अधिक समझते हैं. मैं समझता हूं कि लोगों को यह फैसला पूरी तरह उन पर ही छोड़ देना चाहिए. मैं उनके साथ क्रिकेट खेल चुका हूं, मैं उन्हें अच्छे से जानता हूं और मैं समझता हूं कि अपने करियर के बारे में वह ही सबसे बेहतर फैसला कर सकते हैं. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज के बीच में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया और उसके बाद फिर वर्ष 2017 में वनडे और टी-20 की भी कमान छोड़ दी थी.

India vs England: राहुल द्रविड़ बोले- ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ मिलना चाहिए टेस्ट टीम में मौका

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मुस्तफिजुर रहमान पर लगाया दो साल का बैन, IPL से भी बाहर

https://youtu.be/bpsN1uSNOzg

Tags

Advertisement