Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर बाली में मना रही हैं छुट्टी, पूल में मस्ती करते सामने आई हॉट फोटो

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर बाली में मना रही हैं छुट्टी, पूल में मस्ती करते सामने आई हॉट फोटो

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदूलकर इन दिनों बाली में अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां इंजॉय कर रही हैं. सारा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी फोटो शेयर की है जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. सारा की खूबसूरत फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
Sachin Tendulkar Daughter Sara Tendulkar Enjoys a Bali Vacation in a Pool With Her Girls Gang
  • August 10, 2018 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का बेटी सारा तेंदुलकर इन दिनों इंडोनेशिया के पॉपुलर शहर बाली में दोस्तों के साथ छुट्टियां इंजॉय कर रही हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदूलकर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. सारा की बाली में अपने दोस्तों के साथ बाली में इंजॉय करती नजर आ रही है. सारा काफी स्टाइलिश और खूबसूरत हैं. सचिन तेंदुलकर अपने परिवार को मीडिया से दूर ही रखते हैं. ट्विटर पर पत्नी अंजलि के फेक आंकउट को लेकर सचिन ने सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा दिखाया था.

वहीं सारा की बात करें तो सचिन के फैंस चाहते हैं कि सारा भी बॉलीवुड में डेब्यू करें, हाल ही आकाश अंबानी की सागई में सारा का खूबसूरत लुक काफी चर्चा में बना हुआ था. सगाई के दौरान सारा तेंदुलकर की एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस फंक्शन में सारा पिंक कलर के लहंगे के नेकलेस पहना था और माथे पर छोटी-सी बिंदी भी लगाई थी. साथ ही गोल्डन कलर का क्लच भी लिया हुआ था.

सारा मीडिया के सामने बहुत कम ही आती है वह परिवार के साथ किसी फंक्शन में जाती है तभी मीडिया के सामने उनका खूबसूरत लुक सामने आता है. सारा भी जाह्नवी कपूर, सुहाना खान, अन्नया पांडे की तरह काफी स्टाइलिश और खूबसूरत हैं. ऐसे में हर कोई सारा का बॉलीवुड डेब्यू देखना चाहते हैं.

https://www.instagram.com/p/BmQyBVXhHB2/?taken-by=saratendulkar__

https://www.inkhabar.com/entertainment/sara-tendulkar-photos-30-most-beautiful-photos-of-sara-tendulkar

VIDEO: जब बीच मैदान पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को किरण मोरे ने मार दी थी लात

भारत बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्टः क्रिकेट के मक्का में मैच से पहले पारंपरिक घंटी बजाएंगे सचिन तेंदुलकर

प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल की संगीत में धोनी-साक्षी और बेटी जीवा संग इन स्टार्स ने भी बिखेरा जलवा

https://youtu.be/462xZLf_rgM

 

Tags

Advertisement