Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Sachin Tendulkar Coach Ramakant Achrekar Died: सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर का निधन, विनोद कांबली, अजित आगरकर सहित इन नामी क्रिकेटर्स को दी थी कोचिंग

Sachin Tendulkar Coach Ramakant Achrekar Died: सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर का निधन, विनोद कांबली, अजित आगरकर सहित इन नामी क्रिकेटर्स को दी थी कोचिंग

Sachin Tendulkar Coach Ramakant Achrekar Died: सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. रमाकांत आचरेकर सचिन को सबसे ज्यादा मानते थे. सचिन ने अपने क्रिकेट गुरू रमाकांत आचरेकर को हमेशा बहुत सम्मान दिया. किसी दौरे पर जाने पहले सचिन उनके पास आशीर्वाद लेने जाते थे. रमाकांत आचरेकर ने सचिन और विनोद काबली कई क्रिकेटर्स को कोचिंग दी जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में अपना परचम लहराया.

Advertisement
Sachin Tendulkar Coach Ramakant Achrekar Died: SachinTendulkar cricket coach Ramakant Achrekar died, Vinod Kambli, Ajit Agarkar Chandrakant Pandit, Pravin Amre had taken cricket coaching
  • January 2, 2019 7:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. भारत के क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के क्रिेकेट कोच रमाकांत आचरेकर का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. रमाकांत आचरेकर ने एक कोच के तौर कई बड़े-बड़े क्रिकेटर्स को कोचिंग दी. ये रमाकांत आचरेकर की कोचिंग की कमाल था कि उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में सचिन तेंदुलकर जैसा बेहतरीन कोहिनूर दिया. बाद में सचिन ने क्रिकेट के इतिहास में जितने कीर्तिमान रचे उससे हम सब अच्छी तरह से वाकिफ हैं.

रमाकांत आचरेकर का जन्म साल 1932 में हुआ था. एक क्रिकेटर के तौर पर रमामकांत आचरेकर ज्यादा नहीं खेल पाए. उन्होंने महज 1 प्रथम श्रेणी मैच खेला. उन्होंने साल 1943 से 1945  के बीच न्यू हिंदी स्पोर्ट क्लब के लिए मैच खेले. इसके अलावा रमाकांत आचरेकर यंग महाराष्टा इलेवन, गुल मोहर मिल्स और मुंबई पोर्ट के लिए क्रिकेट खेली. रमाकांत आचरेकर ने क्रिकेट खेलने के बजाया कोचिंग देना ज्यादा अच्छा समझा. रमाकांत आचरेकर ने केवल एक प्रथम श्रेणी मैच साल 1963-64 में ऑल इंडिया स्टेट बैंक की ओर से हैदराबाद के खिलाफ मोइन-उद- दौला टूर्नामेंट में खेला था.

https://youtu.be/ELCMGpOetjY

रमाकांत आचरे ने क्रिकेट खेलने की अपेक्षा होनाहार क्रिकेटर्स को कोचिंग देना ज्यादा अच्छा माना. रमाकांत आचरेकर ने शिवाजी पार्क में कामथ मेमोरियल क्रिकेट क्लब की स्थापना की. उन्होंने सचिन तेंदलुकर, अजीत अगार, चंद्रकांत पंडित, विनोद कांबली और प्रवीन आमरे जैसे जाने-माने क्रिकेटर्स को कोचिंग दी.  रमाकांत आचरेकर के प्रिय शिष्य सचिन तेदुलकर ने तो बल्लेबाजी में दुनिया में अपना लोहा मनवाया. सचिन के नाम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 34,357 रन दर्ज हैं. इसके अलावा सचिन के नाम 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक और 200 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं. 

Kapil Dev Calls MS Dhoni Greatest: ना विराट कोहली ना सचिन तेंदुलकर, कपिल देव ने महेंद्र सिंह धोनी को बताया भारत का महानतम क्रिकेटर

ICC Test Rankings: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग जारी, विराट कोहली शीर्ष पर कायम

Tags

Advertisement