महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर राष्ट्रीय राजधानी में यूनिसेफ द्वारा विश्व बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे. उन्होंने एक प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लिया और एक बार फिर बल्ला थामे नजर आए. इस दौरान सचिन ने कुछ बच्चों को बैट पकड़ने और क्रिकेट की कुछ बातें समझाई. इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर सारा और अर्जुन की एक फोटो भी शेयर की.
नई दिल्ली: विश्व बाल दिवस के मौके पर पर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को दिल्ली में यूनीसेफ के ब्रांड एंबेसडर सचिन तेंदुलकर एक इवेंट में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि जब वह 13 साल के थे तो उन्हें क्रिकेट की वजह से बहुत ट्रैवल करना पड़ता था. शुरू में परिवार वाले जाते थे, लेकिन बाद में अकेले जाने लगा. कई-कई महीने मुझे मम्मी-पापा से अलग रहना पड़ता था. तब मुझे बहुत बुरा लगता था. लेकिन पेरेंट्स की ओर से अपने फैसले खुद लेने की आजादी मिलना मेरी कामयाबी की बड़ी वजह है. सचिन ने कहा कि माता-पिता को अपनी लड़कियों से लड़कों की तरह ही बर्ताव करना चाहिए. ये सब आपकी अपने बच्चों के साथ संबंधों पर निर्भर हैं, उन्हें प्यार करें, उन्हें गले लगाइए. बच्चों के लिए शुरुआत के 1000 दिन बहुत ही अहम होते हैं. ये हमारी जिम्मेदारी हैं कि हमें दोनों (लड़का और लड़की) को एक ही नजरिए से देखना चाहिए. तेंदुलकर ये बातें वर्ल्ड चिल्ड्रन्स-डे के मौके पर आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान कही.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस दौरान बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला. उन्होंने कहा कि आज के समय के बच्चे उनके समय के बच्चों से बहुत आगे हैं. आज के बच्चे काफी आत्मविश्वास से भरे हैं. मैं कई बच्चों से मिलता हूं और मैंने ये महसूस किया कि वो जब बच्चे थे तो इतने समझदार नहीं थे. सचिन ने कहा कि टेक्नोलोजी ने आज के बच्चों को काफी समझदार बना दिया है. ये टेक्नोलोजी की वजह से ही है कि आज पूरी दुनिया में कुछ भी हो रहा है उसको ढूंढा जा सकता है.
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपनी बेटी सारा और बेटे अर्जुन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. इस तस्वीर के साथ सचिन ने सभी को वर्ल्ड चिल्ड्रन्स डे की शुभकामनाएं भी दी. तस्वीर शेयर करते हुए सचिन ने लिखा, ‘वे बहुत जल्दी बड़े हुए, लेकिन वे हमेशा हमारे बच्चे ही रहेंगे. मेरे प्यारे बच्चों सारा और अर्जुन को हैपी चिल्ड्रन्स डे. हर किसी को चिल्ड्रन्स डे की शुभकामनाएं.’
They grow up so fast, but they will always be our babies. #HappyChildrensDay to my beautiful kids, Sara and Arjun. Happy #WorldChildrensDay everyone. pic.twitter.com/sM0gYSZIyx
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 20, 2017
nd vs SL: विराट और शमी को आया डिकवेला पर गुस्सा, अंपायरों को करना पड़ा बीच-बचाव
VIDEO : शिखर धवन ने भुवी से पूछा शादी का सवाल, तो मिला ऐसा दिलचस्प जबाव