Advertisement

IPL 2023: बेटे अर्जुन के डेब्यू मैच के बाद इमोशनल हुए सचिन तेंदुलकर, ट्वीट कर दिया ये रिएक्शन

नई दिल्ली। कल आईपीएल का 22वां मुकाबला मुंबई इंडियन्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल में अपना डेब्यू किया। इस डेब्यू मैच में उनको कोई विकेट तो नहीं मिला, लेकिन उन्होंने काफी किफायती स्पैल डाली। अर्जुन के डेब्यू मैच पर उनके […]

Advertisement
IPL 2023: बेटे अर्जुन के डेब्यू मैच के बाद इमोशनल हुए सचिन तेंदुलकर, ट्वीट कर दिया ये रिएक्शन
  • April 17, 2023 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कल आईपीएल का 22वां मुकाबला मुंबई इंडियन्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल में अपना डेब्यू किया। इस डेब्यू मैच में उनको कोई विकेट तो नहीं मिला, लेकिन उन्होंने काफी किफायती स्पैल डाली। अर्जुन के डेब्यू मैच पर उनके पिता सचिन तेंदुलकर ने भावुक होकर एक ट्वीट पोस्ट किया है।

सचिन ने किया भावुक ट्वीट

सचिन तेंदुलकर ने मैच के बाद अपनी और अर्जुन की एक फोटो ट्वीट की। इसमें उन्होने लिखा कि आज आपने एक क्रिकेटर के रूप में अपनी यात्रा का एक और महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है। आप खेल के प्रति जुनूनी है, एक पिता के रूप में मै आपसे प्यार करता हूं। मुझे पता है कि आप खेल को वो सम्मान देना जारी रखेंगे, जिसका वो हकदार है। ‘

5 विकेट से जीती मुंबई इंडियन्स

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियन्स और नीतीश राणा की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच इंडियन प्रीमियल लीग-2022 का 22वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और कोलकाता को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए और मुंबई को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया। मुंबई इंडियन्स ने 186 रनों के लक्ष्य को 5 विकेट के नुकसान पर 17.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।

वेंकेटेश अय्यर ने जड़ा शतक

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने कमाल की बैटिंग की। उन्होंने 51 गेंदों पर 104 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। उन्होंने आईपीएल इतिहास में अपना पहला शतक जमाया। वहीं मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट ऋतिक शौकीन ने चटकाए, उन्होंने दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Tags

Advertisement