क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें देश का सर्वेच्च सम्मान भारत रत्न मिला. सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में अनेकों रिकॉर्ड अपने नाम किए. एक समय कहा जाता था कि असंभव को संभव करने वाले का नाम ही सचिन तेंदुलकर है.
नई दिल्ली. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन उनके बनाए रिकॉर्ड आज भी कायम हैं. सचिन के बल्ले से निकले चौके और छक्के को क्रिकेट ग्राउंड में उनके फैंस आज भी याद करते हैं. अगर आप क्रिकेट देखना पसंद करते हैं तो यकीनन आप सचिन तेंदुलकर की बैटिंग के मुरीद होंगे. सबसे अहम सचिन की टाइमिंग के, सचिन जिस वक्त शॉट लगाते थे तो उनके बल्ले से गेंद टकराने के बाद जो साउंड निकलता था उसे आज भी क्रिकेट प्रेमी बहुत याद करते हैं. सचिन टाइमिंग पर बहुत ज्यादा भरोसा करते थे.
सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान कई मौकों पर बहुत तेजी से रन बनाए. दुनिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने एक बार कहा था कि मैंने जब सचिन तेंदुलकर को बैटिंग करते हुए देखा तो उनकी तकनीक से अचंभित रह गया था. ब्रैडमैन ने अपनी पत्नी को बुलाकर कहा था कि मैंने खुद की बल्लेबाजी तो नहीं देखी, लेकिन ऐसा लगता है मै भी जिस अंदाज में सचिन खेलता है उसके खेलना का तरीका बिलकुल मेरे जैसा है.
सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के हर प्रारूप में अपनी छाप छोड़ी. उनकी बल्लेबाजी का लोहा केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में माना जाता है. उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 के औसत से 15,921 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर भारत के पहले और इकलौते ऐसे क्रिकेटर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने पहले रणजी, दिलीप और ईरानी ट्रॉफी मैच में शतक लगाया था. टेस्ट में 51 और वनडे मैचों में 49 शतक के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक भी हैं. उन्होंने 16 मार्च, 2012 को एशिया कप के 4 वनडे के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ अपने 100वां शतक जड़कर ये कीर्तिमान रचा था.
साउथ अफ्रीका में नया इतिहास रचने को तैयार टीम इंडिया, ऐसा रहा है कि विदेशी सरजमीं पर भारत का रिकॉर्ड
https://www.youtube.com/watch?v=DfwTaXuntsw
https://www.youtube.com/watch?v=vUQPLAlU0Sw
https://www.youtube.com/watch?v=GzjVDaRFLzg
https://www.youtube.com/watch?v=oJC-5dUT3eM
https://www.youtube.com/watch?v=PaHPcWWar9I