नई दिल्ली। 27 अगस्त से एशिया कप-2022 की शुरूआत हो रही है। यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। भारत को एशिया कप का पहला मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलना है। क्रिकेट जगत के दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम इस टूर्नामेंट को लेकर एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। […]
नई दिल्ली। 27 अगस्त से एशिया कप-2022 की शुरूआत हो रही है। यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। भारत को एशिया कप का पहला मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलना है। क्रिकेट जगत के दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम इस टूर्नामेंट को लेकर एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।
एशिया कप में इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम दर्ज है। मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप अब तक कुल 23 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 971 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं सचिन के नाम इस टूर्नामेंट में कुल 17 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भी शामिल है। एशिया कप में 900 से ज्यादा रन बनाने के साथ 17 विकेट लेने वाले यह दुनिया के एकलौते बल्लेबाज हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (ऑलराउंडर), रविंद्र जडेजा (ऑलराउंडर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह और आवेश खान।
पहला मैच 27 अगस्त श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
दूसरा मैच 28 अगस्त भारत बनाम पाकिस्तान
तीसरा मैच 30 अगस्त बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
चौथा मैच 31 अगस्त भारत बनाम क्वालीफायर
पांचवां मैच 1 सितंबर श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
छठा मैच 2 सितंबर पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर
सातवां मैच 3 सितंबर बी1 बनाम बी2
आठवां मैच 4 सितंबर ए1 बनाम ए2
नौवां मैच 6 सितंबर ए1 बनाम बी1
दसवां मैच 7 सितंबर ए2 बनाम बी2
11वां मैच 8 सितंबर ए1 बनाम बी2
12वां मैच 9 सितंबर बी1 बनाम ए2
फाइनल मुकाबला – 11 सितंबर