नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बड़ी भविष्यवाणी की हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टॉप 4 टीमों का नाम बताया है।
टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। यह महामुकाबला 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल टीम इंडिया के खिलाड़ी सुपर-12 राउंड के पहले वॉर्म-अप मैच खेल रहे हैं। इसी बीच महानतम बल्लेबाजों की सूची में शामिल क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने वर्ल्ड कप के चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम का अनुमान लगाया है।
बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले पर भी अपनी राय रखी है। उन्होंने दिए एक इंटरव्यू में बताया कि “भारत मेरी फेवरेट टीम है मेरा दिल हमेशा भारत के साथ है जो हमेशा टीम इंडिया की जीत चाहता है। ऐसा सिर्फ इस लिए नहीं की मै भारतीय हूं बल्कि इन परिस्थितियों में टीम इंडिया के पास अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है।”
49 वर्षीय सचिन तेंदुलकर ने बताया कि ” मै यह चाहता हूं कि भारत विश्व चैंपियन बने, लेकिन इसके अलावा मेरे हिसाब से सेमीफाइन पहुंचने वाली टॉप 4 टीमों में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और इंग्लैंड है। साउथ अफ्रीका की तरह न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। फिलहाल भारतीय टीम के पास बेहतरीन टीम संयोजन है।”
देशभर में किसान आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया है। किसान अपनी मांगों को…
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…