विराट कोहली जब 41 रन पर खेल रहे थे तो वो दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाड़ा की एक इनस्विंगर गेंद को खेलने में चूक गए और वो गेंद कोहली के बैट और पैड के बीच गैप से निकलकर सीधे उनके ऑफ स्टंप से टकरा गई.
जोहांसबर्ग. भारतीय टीम जोहांसबर्ग के वांडर्स स्टेडियम पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेल रही है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मौजूदा तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भारत पहले ही 2-0 से हार चुका है. अगर ये मैच भारत जीत जाता है तो उसकी कुछ इज्जत बच सकती है. इस टेस्ट को जीतने के लिए भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 241 रन की चुनौती रखी है. बता दें कि भारत की दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली रबाड़ा की गेंद पर बोल्ड हो गए, हालांकि कोहली आउट होने से पहले काफी अच्छा खेल रहे थे. जिसके कारण आउट होने के बाद कोहली काफी नाखुश दिए.
भारत की दूसरी पारी के दौरान विराट कोहली जब 41 रन पर खेल रहे थे तो वो दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाड़ा की एक इनस्विंगर गेंद को खेलने में चूक गए और वो गेंद कोहली के बैट और पैड के बीच गैप से निकलकर सीधे उनके ऑफ स्टंप से टकरा गई. बोल्ड होने के समय विराट कोहली काफी अच्छ खेल रहे थे. जिसके कारण वो अपने प्रदर्शन से काफी खिन्न दिखे. आउट होने से कोहली इतने नाराज थे कि पैवेलियन जाते समय उन्होंने अपने बल्ले को एक गेंद में दे मारा.
आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराच कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारत की टीम पहली पारी में 187 पर आउट हो गई थी. जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने 194 रन बनाकर भारत पर 7 रन की लीड ली थी. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 248 रन बनाकर अफ्रीका के सामने मैच जीतने के लिए 241 रन का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में अफ्रीका तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 10 रन बना चुकी है.
Angry Kohli. #INDvsSA pic.twitter.com/sc0UxhcsGC
— Alex Batt (@AlexBatt) January 26, 2018