SA vs BAN World Cup 2019 Highlights: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में आज यानि 2 जून रविवार को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच केनिंग्टन ओवल लंदन में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हराया था. इस मैच में बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
नई दिल्ली. SA vs BAN World Cup 2019 Highlights. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में आज यानि 2 जून रविवार को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच केनिंग्टन ओवल लंदन में खेले गए रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हरा दिया है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हो गया. बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरो में 6 विकेट खोते हुए 330 रन बनाए. जिसमें सबसे अधिक रन मुश्फिकुर रहीम और शाकिब अल हसन ने खेली. रहीन ने 78 रन की पारी खेली और शाकिब अली हसन ने 75 रनों की पारी खेली. शाकिब अल हसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
इसके साथ ही सलामी बल्लेबाज सौम्या सरकार ने 42 रन, मोहम्मद मिथुन ने 21 रन, महमुदुल्लाह ने नाबाद 46 रन, मोसद्द्क हुसैन ने 26 रन, तमीम इकाबल ने 16 रन और मेहंदी हसन ने नबाद 5 रन की पारी खेली. वहीं साउथ अफ्रीका के गेंदबाज की बात करें तो इस मैच में एंडिले फेहलुकवेओ ने 10 ओवर में 52 रन देते हुए 2 विकेट हासिल किए और इसके साथ ही क्रिस मॉरिस ने 10 ओवर में 73 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए.
WICKET! Second for @Mustafiz90, Morris gone for 10. South Africa are 275/7 in 45.5 overs. They need 56 runs to win.#BANvSA #RiseOfTheTigers#CWC19
WATCH all the WORLD CUP 2019 Matches LIVE for Free!
Visit : https://t.co/WZBeMEV1uz (Only for Bangladesh) pic.twitter.com/fbaVHws76F
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) June 2, 2019
इसके बाद 331 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने शानदार शुरूआत की और मैदान पर क्विंटन डी कॉक और एडेन मार्कराम बल्लेबाजी करने आए. 9वें ओवर की चौथी गेंद पर मुश्फिकुर रहीम ने रन आउट कर दिया. इसके बाद 19.4 ओवर में एडेन को शाकिब अली हसन ने बोल्ड कर दिया इस तरह से दक्षिण अफ्रीका की टीम का स्कोर 2 विकेट खोने पर 102 रहा. क्विंटन डी कॉक ने 23 रन और एडेन मार्कराम ने 45 रन की पारी खेली. इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 62 रन की तूफानी पारी खेली और डेविड मिलर ने 38 रन बनाए. वहीं बांग्लादेश के गेंदबाजों ने 39.1 ओवर में 228 रनों पर दक्षिण अफ्रीका के 5 विकेट चटका दिए थे.
How good were these two with the bat earlier?
Their 142-run stand was Bangladesh's highest ever in Cricket World Cups!#RiseOfTheTigers | #SAvBAN | #CWC19 pic.twitter.com/P25KwPosqI
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 2, 2019
दक्षिण अफ्रीका के ऑल राउंडर खिलाड़ियों ने भी दमखम दिखाया लेकिन वह भी टीम को जीत नहीं दिला पाए. रासी वैन डेर डूसन के बल्ले से 41 रन और जेपी ड्यूमिनी के बल्ले से 45 रन निकले. वहीं एंडिले फेहलुकवेओ ने 8 रन, क्रिस मॉरिस ने 10 रन और कगिसो रबाडा ने 13 और इमरान ताहिर ने 10 रन की नाबाद पारी खेली. बांग्लादेश की टीम के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसमें मुस्ताफिजुर रहमान ने 3, मोहम्मद सैफुद्दीन ने 2 और मेंहदी हसन औप शाकिब अल हसन ने एक विकेट लिया.
Chris Morris falls to Mustafizur for 10 – South Africa need 55 from the last four overs. #RiseOfTheTigers#SAvBAN LIVE 👇 https://t.co/6wY1jYPAUQ pic.twitter.com/lyl9gNE0Vb
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 2, 2019
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान.
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, एंडिले फेहलुकवायो, क्रिस मॉरिस, कागिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी, इमरान ताहिर.