नई दिल्ली: आज वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. वहीं टॉस जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने बल्लेबाजी करने का निर्णया लिया। दोनों टीमों ने किए बदलाव बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग 11 […]
नई दिल्ली: आज वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. वहीं टॉस जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने बल्लेबाजी करने का निर्णया लिया।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है. उन्होंने लुंगी एनगिडी की जगह तबरेज शम्सी को लिया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. इन्होंने मार्कस स्टोइनिस और शॉन एबट की जगह ग्लेन मैक्सवेल एवं मिचेल स्टार्क को शामिल किया है।
आपको बता दें कि लीग स्टेज पर साउथ अफ्रीका ने दमदार प्रदर्शन किया है. अफ्रीका की ओर से हेनरी क्लासेन, मार्को यान्सन, एडन मार्करम, क्विंटन डिकॉक और रासी वैन डूर डुसेन गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ ली स्टेज पर दोहरा शतक जड़ चुके हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने छठा टाइट जीतने की राह पर है।
दोनों टीमें विश्व कप के सेमीफाइनल में तीसरी बार आमने सामने. आपको बता दें कि 1999 के विश्व कप में दोनों टीमें पहली बार आमने सामने हुई थी और मैच टाई हो गया था, लेकिन सुपर सिक्स चरण में बेहतर रन रेट की वजग से आस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच गया था।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन