रूस: अमेरिकी महिला बॉस्केटबॉल खिलाड़ी ब्रिटनी ग्रिनर को जेल, ड्रग तस्करी का आरोप कबूला

बॉस्केटबॉल खिलाड़ी ब्रिटनी ग्रिनर: नई दिल्ली। अमेरिकी महिला बास्केटबॉल प्लेयर ब्रिटनी ग्रिनर (Brittany Griner) ने गुरूवार को रूस की एक अदालत में ड्रग्स रखने और इसकी तस्करी का आरोप कबूल कर लिया। रूसी मीडिया के मुताबिक ब्रिटनी ने 8 जुलाई को कोर्ट में सुनवाई के दौरान अपना दोष स्वीकार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि […]

Advertisement
रूस: अमेरिकी महिला बॉस्केटबॉल खिलाड़ी ब्रिटनी ग्रिनर को जेल, ड्रग तस्करी का आरोप कबूला

Vaibhav Mishra

  • July 9, 2022 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बॉस्केटबॉल खिलाड़ी ब्रिटनी ग्रिनर:

नई दिल्ली। अमेरिकी महिला बास्केटबॉल प्लेयर ब्रिटनी ग्रिनर (Brittany Griner) ने गुरूवार को रूस की एक अदालत में ड्रग्स रखने और इसकी तस्करी का आरोप कबूल कर लिया। रूसी मीडिया के मुताबिक ब्रिटनी ने 8 जुलाई को कोर्ट में सुनवाई के दौरान अपना दोष स्वीकार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अनजाने में ऐसा हुआ है। वो जल्दबाजी में सामान पैक कर रहीं थी, ऐसे में उनको नहीं पता चला की उनके बैग में मादक पदार्थ है।

फरवरी में लिया गया हिरासत में

बता दें कि ब्रिटनी को फरवरी में रूस की राजधानी मॉस्को के शेरेमेतियोवो एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया था, जहां पर जांच के दौरान उनके सामान से कथित तौर पर मारिजुआना तेल मिला था। दो बार ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता टीम की हिस्सा रही और फीनिक्स मरकरी टीम की स्टार खिलाड़ी ब्रिटनी के मामले की पिछले हफ्ते सुनवाई शुरू हुई थी। इस दौरान गुरूवार को भी वो ड्रग आरोपों की सुनवाई के लिए रूस की अदालत पहुंची। जिसमें उन्होंने अपना दोष स्वीकार कर लिया।

यूएस इतिहास की महान खिलाड़ी

गौरतलब है कि ब्रिटनी ग्रिनर फीनिक्स मर्क्यूरी के लिए महिला राष्ट्रीय बास्केटबॉल एसोसिएशन में 7 बार की ऑल-स्टार सेंटर रही हैं। उनकी हाइट 6 फीट 9 इंच है। वो यूएस कॉलेज के इतिहास में 2,000 अंक हासिल करने और 500 शॉट्स को ब्लॉक करने वाली एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं। ब्रिटनी के मामले की सुनवाई के बीच वाशिंगटन में राष्ट्रपति बाइडेन से अपील की जा रही है कि वो इस खिलाड़ी को छुड़ाने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करे। ब्रिटनी पिछले 5 महीने से अधिक समय से जेल में है।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement