IPL : अहमदाबाद की पिच पर बरसेंगे रन

गांधीनगर : आईपीएल का 62वां मैच गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरु होगा. यह पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है. वहीं तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. इस सीजन में अभी तक यहां पर 6 मैच खेले जा चुके है जिसमें 6 […]

Advertisement
IPL : अहमदाबाद की पिच पर बरसेंगे रन

Vivek Kumar Roy

  • May 15, 2023 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गांधीनगर : आईपीएल का 62वां मैच गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरु होगा. यह पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है. वहीं तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. इस सीजन में अभी तक यहां पर 6 मैच खेले जा चुके है जिसमें 6 पारियों में 200 से अधिक रन बने है. इस पिच पर अगर किसी भी टीम को मैच जीतना है तो लगभग 220 रन बनाने होगे तभी जाकर आप जीत की उम्मीद रख सकते है. अगर औसत स्कोर की बात की जाए तो इस पिच पर 165 रन है लेकिन इस सीजन में 200 रन आसानी से बनते है.

गुजरात के कप्तान हैं हार्दिक

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. यह मैच जीतकर गुजरात सीधी प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. गुजरात के सलामी बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में चल रहे है. वहीं डेविड मिलर और राहुल तेवतिया शानदार बल्लेबाजी कर रहे है. स्पिनर राशिद खान शानदार बल्लेबाजी कर रहे है वहीं ऑल राउंडर विजय शंकर गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे है.

हैदराबाद के कप्तान हैं एडन मार्क्रम

एडन मार्क्रम सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे है. मौजूदा सीजन में हैदराबाद की टीम बहुत खराब प्रदर्शन कर रही है. अगर गेंदबाजी की बात करे तो बहुत ही अच्छी गेंदबाजी कर रहे है. लेकिन बल्लेबाजों बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है. तेंद गेंदबाजी की अगुवाई भुवनेश्वर कुमार कर रहे है. इनका बखूबी साथ उमरान मलिक का मिल रहा है.

9वें नंबर पर है हैदराबाद

अभी तक 11 मैच खेल चुकी है जिसमें 4 में जीत और 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद की टीम पाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर काबिज है. वहीं गुजरात टाइटन्स अभी तक 12 मैच खेल चुकी है जिसमें 8 में जीत और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. पाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज है.

Advertisement