FIFA World Cup 2022: रनर अप टीम क्रोएशिया ने कनाडा को 4-1 से हरा कर फीफा वर्ल्ड कप से किया बाहर, इन्होंने दागे गोल

नई दिल्ली। फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट से कनाडा की टीम बाहर हो गई है। कनाडा को रनर अप टीम क्रोएशिया के हाथो 4-1 हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ क्रोएशिया की फुटबॉल टीम ने इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। 4-1 से जीती क्रोएशिया की टीम फीफा […]

Advertisement
FIFA World Cup 2022: रनर अप टीम क्रोएशिया ने कनाडा को 4-1 से हरा कर फीफा वर्ल्ड कप से किया बाहर, इन्होंने दागे गोल

SAURABH CHATURVEDI

  • November 28, 2022 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट से कनाडा की टीम बाहर हो गई है। कनाडा को रनर अप टीम क्रोएशिया के हाथो 4-1 हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ क्रोएशिया की फुटबॉल टीम ने इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है।

4-1 से जीती क्रोएशिया की टीम

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में रनर अप टीम क्रोएशिया ने अपनी पहली जीत दर्ज ली है। इसने कनाडाई फुटबॉल टीम को 4-1 से हरा कर इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। क्रोएशिया ने इससे पहले मोरक्को टीम के साथ मैच खेला था, जो की ड्रॉ हुआ था। वहीं कनाडा की फुटबॉल टीम साल 1986 के बाद पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा बनी थी। लेकिन पहले मुकाबले में बेल्जियन ने और फिर दूसरे मैच में क्रोएशिया से हारकर कनाडा को फीफा वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होना पड़ा।

कनाडा ने दागा था पहला गोल

बता दें कि क्रोएशिया बनाम कनाडा मैच में शुरुआती बढ़त कनाडा को मिली थी। कनाडा के अल्फांसो डेविस ने मैच शुरु होने के बाद दो मिनट के अंदर ही क्रोएशिया के विरूद्ध पहला गोल दाग दिया और मैच में शुरुआती बढ़त बना ली। इसी के साथ अल्फांसो फीफा वर्ल्ड कप में कनाडा की तरफ से गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस टीम ने फीफा वर्ल्ड कप में अब तक कुल तीन मुकाबले खेले हैं, जो कि 1986 विश्व कप के थे। हालांकि इस दौरान कनाडा की तरफ से एक भी गोल नहीं दागा गया था।

विश्वकप में कनाडा का एकमात्र गोल

कनाडा ने अपने पहले गोल के बाद मिली 1-0 की बढ़त को आगे बचा नहीं पाई और क्रोएशिना ने हाफ टाइम के पहले मैच के 36वें मिनट पर गोल दाग को स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। आंद्रे क्रेमेरिच ने क्रोएशिना की तरफ से पहला गोल दागा और इसके 8 मिनट बाद ही दूसरा गोल दागकर कनाडा पर 2-1 की बढ़त बना ली। कनाडा को दोबारा मैच में वापसी करने का मौका नहीं मिला और ये मुकाबला 4-1 से गंवाना पड़ा।

Advertisement