Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL मेगा ऑक्शन में 7 खिलाड़ियों पर लुटे 120 करोड़ रुपए, इन प्लेयर्स की चमकी किस्मत

IPL मेगा ऑक्शन में 7 खिलाड़ियों पर लुटे 120 करोड़ रुपए, इन प्लेयर्स की चमकी किस्मत

आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ख़रीदा, वहीं  दूसरी तरफ श्रेयश अय्यर को पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपए में ख़रीदा. इन दोनों ने मिलकर करोडों में हाफ सेंचुरी पूरी कर दी, यानि इन दोनों ने मिलकर 53.75 करोड़ रुपए हासिल किए. 

Advertisement
Risabh pant and shreyash iyer images
  • November 24, 2024 8:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : आईपीएल का मेगा ऑक्शन 24 नवंबर यानी आज से 3.30 बजे शुरू हुआ. आईपीएल ऑक्शन में बड़े-बड़े खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई. मेगा ऑक्शन के पहले दिन इन साथ खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने जी भर के पैसें खर्च किए. बता दें सिर्फ इन साथ खिलाड़ियों पर 120 करोड़ रुपए खर्च हुए है.

सबसे महेंगे बिके ये दों प्लेय

आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ख़रीदा, वहीं  दूसरी तरफ श्रेयश अय्यर को पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपए में ख़रीदा. इन दोनों ने मिलकर करोडों में हाफ सेंचुरी पूरी कर दी, यानि इन दोनों ने मिलकर 53.75 करोड़ रुपए हासिल किए.

लखनऊ ने इस तरह ऋषभ पंत को ख़रीदा

ऋषभ पंत ने पिछले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से खेला था. वे उस टीम के कप्तान थे. उनको दिल्ली ने रिटेन नहीं किया था, जिसके चलते 2016 के बाद पहली बार वे आईपीएल ऑक्शन में उतरे. हालांकि ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल ने RTM का इस्तेमाल किया था, लेकिन अंत में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने बाजी मार ली.

ऋषभ पंत की बोली के वक़्त एक मजेदार किस्सा हुआ, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खीच लिया, दरअसल पंत की बोली जब 20.75 करोड़ तक पहुंच गई थीं. तब दिल्ली कैपिटल्स ने RTM का इस्तेमाल किया, लेकिन अंत में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने सीधा 27 करोड़ रुपए की बोली लगा दी. इस तरह लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ऋषभ पंत  को अपने खेमे में कर लिया.

इतने में बीके ये खिलाड़ी

  1. ऋषभ पंत, 27 करोड़ [LSG]
  2. श्रेयस अय्यर, 26.75 करोड़ [पंजाब किंग्स]
  3. जोस बटलर, 15.75 करोड़ [गुजरात टाइटंस ]
  4. अर्शदीप सिंह, 18 करोड़ [पंजाब किंग्स]
  5. मिचेल स्टार्क, 11.75 करोड़ [दिल्ली कैपिटल्स]
  6. कगिसो रबाडा, 10.75 करोड़  [गुजरात टाइटंस]
  7. मोहम्मद शमी, 10 करोड़ [सनराइजर्स हैदराबाद[
Advertisement