मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 39वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में जहां एक तरफ जहां फॉफ डु प्लेसिस के हाथों में बैंगलोर की कमान होगी. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान की ओर से संजू सैमसन कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
आज के मैच में भिड़ने वाली दोनो टीमों के आईपीएल 2022 में अब तक के सफर की बात करे तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन में अभी तक 8 मैच खेला है. जिसमें 5 मैच में उसे जीत मिली है और 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक 7 मैच खेले है, जिसमें 5 मैच में उसे जीत और 2 मैच हार मिली है. अंकतालिका की बात करे तो बैंगलोर अभी 5वें स्थान पर है और राजस्थान तीसरे स्थान है।
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के पिच की बात करे तो यहां पर अधिकतर मुकाबले हाई स्कोरिंग होते है. गेंदबाजों को भी पिच पर काफी मदद मिलती है. आईपीएल 2022 के सीजन में इस मैदान पर अभी तक कुल 6 मुकाबले खेले गए है. जिसमें औसत पारी स्कोर 150 रन रहा है. यहां पर पिछला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था. जिसमें स्कोर 170 रन के करीब तक पहुंचा था. इसीलिए आज भी हाई स्कोरिंग मुकाबला देखा जा सकता है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले आज के मुकाबले में मौसम के हाल की बात करे तो मैच शाम को खेला जाना है. इसीलिए खिलाड़ियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. तापमान की बात करे तो अधिकत तापमान 41 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है. टॉस जीतने वाली टीम के पहले बल्लेबाजी करने की ज्यादा संभावना है।
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…