नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 15 में कल राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में सभी को एक ऐसी चीज देखने को मिली जो आईपीएल के इतिहास में कभी नही हुआ। दरअसल, राजस्थान के पारी के दौरान आर अश्विन ने खुद को रिटायर आउट कर लिया। मैच के अंतिम ओवरों में आर अश्विन के बल्ले से बड़े शॉट नहीं निकल रहे थे बस वे स्ट्राइक रोटेट कर दूसरी छोर के बल्लेबाज के साथ अपना योगदान दे रहे थे। इसी दौरान आर अश्विन ने फैसला लिया और वे अंपायर को बताकर ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए। उनकी जगह मैदान पर रियान पराग बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि बाद में यह मैच राजस्थान रॉयल्स ने 3 रनों से जीत लिया था।
आर अश्विन आईपीएल के इतिहास में रिटायर आउट होने वाले पहले ऐसे खिलाड़ी बने है,वही T20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले वे चौथे खिलाड़ी है। राजस्थान रॉयल्स के फैन अश्विन के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने यह फैसला टीम के हित में लिया। बता दे राजस्थान रॉयल्स के 67 रनों पर 4 विकेट गिर गए थे। इसके बाद आर अश्विन ने हेटमायर के साथ मिलकर 68 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया और 28 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के भी निकले। अश्विन ने हेटमायर के साथ टीम की जिम्मेदारी के हिसाब से खेला और तभी राजस्थान रॉयल्स की टीम 165 रनों के स्कोर पर पहुंच पाई।
राजस्थान के लिए तूफानी पारी सिमरन हेटमायर ने खेली। पहले उनका कैच कुणाल पंड्या ने ड्राप कर दिया था। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने ऐसा गियर बदला कि लखनऊ के गेंदबाज उसे देखते रह गए. हेटमायर ने 36 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी खेली, इसमें 1 चौका और 6 छक्के शामिल है।
लखनऊ को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 34 रनों की जरूरत थी. लखनऊ की और से मार्कस स्टोनिस और आवेश खान क्रीज पर थे। 19वें ओवर में राजस्थान की और से प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने इस ओवर में 19 रन लुटा दिए। लखनऊ को अंतिम ओवर में जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी। राजस्थान की और से कुलदीप सेन गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने गेंदबाजी से कमल कर दिया और टीम को 3 रनों से जीत दिलवा दी।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…