नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग में 18 अप्रैल को एक रोमांचक मैच देखने को मिला। राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रनों से मात दी और आखरी ओवर में जाकर जीत दर्ज की। आईपीएल में डेब्यू कर रहे हो ओबेड मेकॉय ने आखिरी ओवर में 2 विकेट झटके र टीम को मैच जिता दिया।राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में पहले बैटिंग की और जॉस बटलर के शतक की मदद से टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 218 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स 210 रन ही बना पाई और आखरी ओवर में मैच को गवा बैठे। एक वक्त में ऐसा लग रहा था कि कोलकाता नाइट राइडर्स इस मैच को जीत जाएगी लेकिन आखिरी वक्त में ऐसा नहीं हुआ।
19.1 ओवर- 2 रन
19.2 ओवर- शेल्डन जैक्सन आउट
19.3 ओवर- 1 रन
19.4 ओवर- उमेश यादव आउट
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जॉस बटलर ने 61 गेंदों में शतक जड़ा। आईपीएल के इस सीजन में जॉस बटलर का यह दूसरा शतक है और वे ऑरेंज कैप होल्डर भी है.
युजवेंद्र चहल ने 16 ओवर की आखिरी 3 गेंदों में एक के बाद एक विकेट लिए. इनमें श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पेट कमिंस शामिल है।
पहला विकेट- सुनील नरेन 0 रन, (0/1)
दूसरा विकेट- एरोन फिंच 58 रन, (107/2)
तीसरा विकेट- नीतीश राणा 18 रन (148/3)
चौथा विकेट- आंद्रे रसेल 0 रन (149/4)
पांचवां विकेट- वेंकटेश अय्यर 6 रन (178/5)
छठा विकेट- श्रेयस अय्यर 85 रन (180/6)
सातवां विकेट- शिवम मावी 0 रन (180/7)
आठवां विकेट- पैट कमिंस 0 रन (180/8)
नौवां विकेट- शेल्डन जैक्सन 8 रन (209/9)
दसवां विकेट- उमेश यादव 21 रन (210/10)
जोस बटलर ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर 97 रनों की साझेदारी की। इसके बाद भी उन्होंने रनों की रफ्तार जारी रखी है और उन्होंने 103 रन बनाए। बटलर के अलावा कप्तान संजू सैमसन फॉर्म में दिखे और उन्होंने 19 गेंदों में 38 रन बनाए। रियान पराग और करुण नायर इस बार भी पिच पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। आखिर में टीम के लिए सिमरन हिटमायर ने 13 रनों में 26 रन की शानदार पारी खेली और टीम को 217 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।
पहला विकेट- देवदत्त पडिक्कल 24 रन, (97/1)
दूसरा विकेट- संजू सैमसन 38 रन, (164/2)
तीसरा विकेट- जोस बटलर 103 रन, (183/3)
चौथा विकेट- रियान पराग 5 रन, (189/4)
पांचवां विकेट- करुण नायर 3 रन, (198/5)
वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन, सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मकॉय, युजवेंद्र चहल
देशभर में किसान आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया है। किसान अपनी मांगों को…
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…