बेंगलुरु. राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल सीजन 11 के 11वें मुकाबले में 19 रन से मात दी है. राजस्थान की यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले उसने अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स को शिकस्त दी थी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 217 रन बनाए और आरसीबी के सामने 218 रनों का टारगेट रखा. जवाब में विराट कोहली की आरसीबी 20 ओवर में 198 रन ही बना पाई और 19 रन से यह मैच गंवा बैठी.
राजस्थान के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि इस सीजन के उसके सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स का बल्ला अभी तक खामोश है. दिल्ली के खिलाफ राजस्थान के बल्लेबाजों ने ठीक ठाक प्रदर्शन किया था, रहाणे और संजू सैमसन ने दिल्ली के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी. गेंदबाजी में धवल कुलकर्णी और जयदेव उनदकट ने फॉर्म में वापसी की, एंड्रयू टाइ ऐसे गेंदबाज है जो इस टीम के ट्रंप कार्ड है.
Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan royals RCB vs RR Highlights
बेन लॉघलिन कर रहे हैं 20वां ओवर. दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर मनदीप सिंह ने लगातार चौके लगाए, लेकिन ये कम साबित हुआ, बेन लॉघलिन का ओवर खत्म होने के साथ राजस्थान रॉयल्स ने 19 रन से जीत दर्ज कर ली
जयदेव उनादकट के 17वें ओवर में 17 रन मिले, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बाकी बचे तीन ओवर में इससे भी ज्यादा रन बनाने होंगे, वाशिंगटन सुंदर (18.4 ओवर) ने बेन लॉघलिन पर लांग ऑन पर छक्का लगाया. वह रनों और गेंदों का अंतर पाटने की कोशिश कर रहे हैं. देखते हैं बाकी 12 गेंदों पर क्या होता है
चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए आसकिंग रन रेट बढ़ता जा रहा है. 24 गेंदों पर उसे 78 रन की दरकार है. मनदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं, जयदेव उनादकट पर वाशिंगटन सुंदर (16.1 ओवर) ने लांग ऑन पर छक्का लगाया. एक गेंद छोड़कर मनदीप सिंह ने चौका लगाकर अपनी टीम को मुकाबले में लाने की कोशिश कर रहे हैं, इसके बाद मंदीप ने भी उनदकट के ओवर में 2 चौके जड़े
पांचवां विकेट पवन नेगी का गंवाया रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने, लॉफ्निंग की धीमी गेंद जिसे पवन समझ नहीं पाए और बटलर ने आसान कैच पकड़ा, गेंदबाजी भी अच्छी हो रही है
श्रेयस गोपाल ने एक और बड़ी सफलता राजस्थान को दिलाई है. इस बार एबी डिविलियर्स की पारी पर लगाम लगाई. उन्हें जयदेव उनादकट ने लपका, मैच अब पूरी तरह राजस्थान के पक्ष में
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बड़ा झटका, विराट कोहली पवेलियन लौटे, विराट कोहली को श्रेयस गोपाल की गेंद पर डार्सी शॉर्ट ने बाउंड्री पर लपका. उन्होंने 57 रन बनाए 30 गेंदों पर. इस दौरान सात चौके और दो छक्के लगाए. 101 रन पर गिरा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का तीसरा विकेट
क्विंटन डिकॉक ने 19 गेंदों पर 26 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके जड़े. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने दूसरा विकेट 81 रन गंवाया. एबी डिविलियर्स आए हैं विराट कोहली का साथ देने के लिए
स्टोक्स के ओवर की शुरुआत कप्तान कोहली ने चौका से की, डीप मिड विकेट पर जड़ा शॉट, दोनो बल्लेबाज दोनों ओर से बड़े शॉट खेल रहे हैं, स्टोक्स के ओवर का एक और चौका, डीप बैकवर्ड पॉइंट पर कोहली ने खेला शॉट, बैंगलोर को जरूरत है यहां एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है
जयदेव उनादकट (3.3 ओवर) पर क्विंटन डिकॉक ने स्ट्रेट बेहतरीन टाइमिंग के साथ चौका लगाया, इसके बाद के गौतम के ओवर में भी दो चौके जड़े, एक कवर की दिशा में तो दूसरा लेग साइड में स्वीप करते हुए, आरसीबी का स्कोर 5 ओवर 49/1
गौतम के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद को विराट कोहली ने चार रन के लिए भेजा और आखिरी गेंद पर डिकॉक ने कवर की दिशा में चौका जड़ा
वन डाउन आए कप्तान विराट कोहली ने धवल कुलकर्णी की पहली, तीसरी और चौथी गेंद पर चौका लगाकर बताने की कोशिश की कि वे भी आज धीमे खेलने वाले नहीं हैं
क्विंटन डिकॉक और ब्रेंडन मैकलम आए हैं पारी के आगाज के लिए. दोनों विश्व क्रिकेट के बड़े नाम. इनसे बड़ी पारियों की उम्मीद रहेगी. गौतम की पहली गेंद पर मैकलम ने चौका लगाकर शुरुआत की, लेकिन ये क्या, चौथी गेंद पर ब्रेंडन मैकलम कैच देकर वापस लौट गए. बेन स्टोक्स ने हवा में उछल कर दर्शनीय कैच लपका
उमेश यादव की 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगाकर स्टेडियम दहला दिया, राहुल त्रिपाठी ने अगली गेंद पर चौका लगाया, संजू सैमसन ने चौथी गेंद पर छक्का लगाया, पांचवीं गेंद पर फिर छक्का लगाया संजू सैमसन ने, उमेश यादव ने अंतिम ओवर में 27 रन लुटवाए
क्रिस वोक्स ने जिस ओवर में राजस्थान रॉयल्स चौथा विकेट चटकाया, संजू सैमसन ने आखिरी दो गेंदों पर चौका और तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर सारा हिसाब बराबर कर लिया, 19 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर चार विकेट पर 190 रन हो गया है
क्रिस वोक्स (18.2 ओवर) पर जोस बटलर को विराट कोहली ने लपका लेकिन अब बहुत लेट गया है, संजू सैमसन लगातार आरसीबी के गेंदबाजों को धो रहे हैं, संजू के करियर की अब तक की सबसे शानदार पारी
संजू सैमसन ने अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इसके लिए 34 गेंदों का सामना किया और पांच छक्के लगाए, कुलवंत खेजरोलिया (17वें ओवर) में पांचवीं और छठी गेंद पर संजू सैमसन ने अपना छठा और सातवां छक्का लगाया
उमेश यादव के बाद वोक्स का ओवर भी काफी महंगा साबित हुआ है, इस ओवर में सैमसन और बटलर ने 1-1 छक्का जड़ा, दोनों ही खराब गेंद शरीर पर गेंद करना हमेशा लास्ट ओवर्स में महंगा साबित होगा
उमेश यादव की खराब शुरुआत. दो गेंद नो डालने के बाद आधिकारिक रूप से पहली गेंद पर संजू सैमसन से छक्का खा बैठे, आज उमेश खराब फॉर्म में, जितनी खराब गेंदबाजी उन्होंने पिछले मैच में की उतनी ही खराब गेंदबाजी आज उनसे हुई है
जोस बटलर ने आते ही यजुवेंद्र चहल (12.3 ओवर) पर चौका लगाकर खाता खोला, इसके बाद बाइ के 4 रन, अगला ओवर पवन नेगी ने किया, ये ओवर भी महंगा साबित हुआ इस ओवर में सैमसन ने लंबा छक्का जड़ा और फिर बटलर ने भी चौका मारा
यजुवेंद्र चहल ने बेन स्टोक्स को किया बोल़्ड किया, स्टोक्स बड़ा शॉ़ट खेलना चाहते थे लेकिन बल्लेबाज के बैट के अंदरुनी किनारे पर लगी और सीधा स्टंप पर जाकर गेंद लगी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अभी तक राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया है. 10 ओवर में दो विकेट पर 76 रन बने हैं. यानी बहुत बने तो 160-165 पर राजस्थान रॉयल्स की गाड़ी रुक सकती है. इतना स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए मुशिकल नहीं होगा. वैसे इस खेल में कोई भी भविष्यवाणी कठिन है
संजू सैमसन के साथ बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं. राजस्थान रॉयल्स लगातार दो विकेट खोने के बाद बैकफुट पर है. उसे इन दोनों बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. देखिए कितनी पूरी होती है, संजू ने खजोलिया के ओवर में छक्का लगाकर बता दिया कि वह किस फॉर्म में हैं
एक और विकेट गिरा, डार्सी शॉर्ट पवेलियन लौटे, डार्सी शॉर्ट ने 17 गेंदों पर केवल 11 रन बनाए. वह एक चौका लगा पाए. राजस्थान रॉयल्स ने दूसरा विकेट 53 रन पर खोया
क्रिस वोक्स ने रहाणे को आउट किया, रहाणे फिर से बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन इस बार टाइमिंग सही नहीं रही और उमेश यादव ने आसान कैच पकड़ा. रहाणे ने 20 गेंद पर 36 रन बनाए
यजुवेंद्र चहल आए हैं पांचवें ओवर में. उनकी भी खैर नहीं रही, जब अजिंक्य रहाणे ने तीसरी और शॉर्ट ने छठी गेंद पर चौके लगाकर उन्हें भी रडार पर लिया
अजिंक्य रहाणे ने उमेश यादव की चौथी और छठी गेंद पर चौका लगाकर बता दिया है कि आज उन्हें रोकने की कोई भी कोशिश कर लो, वह उससे निकलने के लिए तैयार हैं, उमेश ने पिछले मैच में तो अच्छी शुरुआत की थी लेकिन यहां नहीं कर पाए
तीसरे ओवर में वाशिंगटन सुंदर की दूसरी गेंद के बाद अजिंक्य रहाणे के पैर की शायद नस खिंच गई है. वह मैदान पर लेट गए हैं. टीम का फिजियो भागकर आया है. अगर कुछ गंभीर होता है तो राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ा झटका होगा. शुक्र है कि वह फिट होकर आ गए हैं.अजिंक्य रहाणे ने चौथी गेंद पर चौका जड़कर संदेश दे दिया है कि वह पूरी तरह से फिट हैं, अगली गेंद पर लॉंग ऑन की दिश में छक्का
क्रिस वोक्स के दूसरे ओवर मेंक्रिस वोक्स के इस ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने अपने खाते में सात रन जोड़े. राजस्थान ने दो ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के आठ रन बना लिए हैं अजिंक्य रहाणे ने दूसरी गेंद को चार रन के लिए भेजकर दिन का पहला चौका लगाया,
सुंदर का पहला ओवर अच्छा रहा, इस ओवर में केवल 1 रन आया, उन्हें पिच से टर्न तो नहीं मिला लेकिन सही लैंथ से गेंद डालकर उन्होंने रन ही नहीं दिए, दूसरा ओवर क्रिस वोक्स कर रहे हैं
दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं, राजस्थान की तरफ से डी शॉर्ट और रहाणे ओपनिंग कर रहे हैं, आरसीबी की तरफ से वाशिंगटन सुंदर पहला ओवर कर रहे हैं
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की प्लेइंग इलेवन : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, क्विंटन डि कॉक, ब्रेंडन मैकुलम, मनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, कुलवंत खेजरोलिया, यजुवेंद्र चहल, पवन नेगी और उमेश यादव.
आरसीबी की टीम में केवल एक बदलाव किया गया है. सरफराज खान की जगह पवन नेगी को लिया गया है, पवन नेगी बल्लेबाजी के साथी लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, के. गौतम, धवल कुलकर्णी, बेन लॉघलिन, डार्सी शॉर्ट, जयदेव उनादकट
बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन मैक्कलम, एबी डी विलियर्स, विराट कोहली (कप्तान), उमेश यादव, मनदीप सिंह, क्रिस वोक्स, युजवेंद्र चहल, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, कुलवंत खेजरोलिया.
राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), धवल कुलकर्णी, बेन लाफलिन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, कृष्णप्पा गोथम, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, डार्सी शॉर्ट.
VIDEO: हार्दिक पांड्या का ये कैच देखकर आप भी कहेंगे- फिल्डर है या ;सुपरमैन
VIDEO: दिल्ली की जीत के हीरो रहे जेसन रॉय के साथ खिलाड़ियों ने की इस अंदाज में मस्ती
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…