आरसीबी में रिटेन किए जाने के बाद सरफराज से एक वीडियो जारी कर टीम मैनेजमेंट को धन्यावाद दिया और कहा, 'आप सबका शुक्रिया, विराट भाई ने मुझ पर भरोसा जताया है. मुझे मौका मिलेगा तो मैं टीम के लिए अच्छा प्रर्दशन करुंगा
नई दिल्ली. आईपीएल के 11वें सीजन की शुरुआत रिटेन पॉलिसी के साथ हो गई है. सभी टीम मालिकों ने रिटेनशन पॉलिसी में अपनी पसंद के खिलाड़ियों को चुन लिया है. सभी टीमों ने अपनी टीम में उन खिलाड़ियों रिटेन किया जिन्होंने उनके लिए शानदार प्रर्दशन किया है. रिटेनशन पॉलिसी में सबकी नजरें स्टार खिलाड़ियों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर थी. और इस टीम ने सबसे हैरानी वाली फैसले भी लिए. आरसीबी ने कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के साथ सरफराज खान को रिटेन किया. आरीसीबी के पास सरफराज खान के अलावा भी कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद थे जिस पर वे दांव खेल सकते थे लेकिन मैनेजमेंट ने सरफराज पर अपना भरोसा जताया.
आपको दें कि सरफराज खान वही खिलाड़ी हैं जिसे विराट कोहली ने यह कहकर टीम से बाहर कर दिया था कि पहले आप अपना वजन कम करें फिर आपको टीम में मौका दिया जाएगा. विराट ने सरफराज को उस समय टीम से बाहर किया जब वह जबरदस्त फॉर्म में थे. विराट के मुताबित सरफराज बल्लेबाज तो अच्छे हैं लेकिन उनकी फिटनेस बहुत खराब है. अब एक साल बाद सरफराज ने विराट की बात मानते हुए अपनी फिटनेस में गजब का बदलाव किया है. आरसीबी में रिटेन किए जाने के बाद सरफराज से एक वीडियो जारी कर टीम मैनेजमेंट को धन्यावाद दिया और कहा, ‘आप सबका शुक्रिया, विराट भाई ने मुझ पर भरोसा जताया है. मुझे मौका मिलेगा तो मैं टीम के लिए अच्छा प्रर्दशन करुंगा.
We can't wait to witness those lap sweeps and dabs again this year. Here's #Sarfaraz Khan on being Bold once more! #PlayBold #IPLRetention pic.twitter.com/Dy2yMOUkx7
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) January 5, 2018
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर क्विंटन डि कॉक ने टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के रूप में पूरे किए 100 कैच