नई दिल्ली, आईपीएल का 15वां सीजन इसी महीने 26 मार्च से शुरू हो रहा है. सभी फ्रेंचाइजी नए सीजन (IPL 2022) के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है. विराट कोहली द्वारा 14वें सीजीन में कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद से ही आरसीबी को नए कप्तान की तलाश है. इसी बीच फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर क्रिकेट प्रशंसकों को जानकारी देते हुए बताया कि 12 मार्च को बेंगलुरू अपने नए कप्तान का ऐलान करेगी.
बता दे कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक खेले गए 14 सीजन में एक भी बार भी खिताब नहीं जीत सकी है. हालांकि फ्रेंचाइजी ने दो बार आईपीएल फाइनल तक का सफर तय किया है लेकिन उसे सफलता हाथ नहीं लगी है. पिछले कई सालों से टीम की कमान भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली के हाथ में थी. कोहली ने पिछले सीजन में फ्रेंचाइजी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था.
क्रिकेट विशेषज्ञों और फैंस की माने तो 15वें सीजन के लिए आरसीबी के नेतृत्व की जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डुप्लेसी को मिल सकती है. फाफ इससे पहले लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े थे और वो दक्षिण अफ्रीका ने राष्ट्रीय टीम की कप्तानी का भी अनुभव रखते है.
आईपीएल 2022 में दो नई टीम शामिल हुई है जिसकी वजह से इस बार आईपीएल का मेगा ऑक्शन आयोजित किया गया था. जिसमें सभी टीमों को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिली थी. इसी वजह से कई टीमों के पुराने दिग्गज खिलाड़ी इस बार नई फ्रेंचाइजी के साथ खेलते नजर आएंगे।
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…