रोटरडम. फ्रांस के टेनिस खिलाड़ी गेल मोनफिल्स ने रोटरडम ओपन के फाइनल में फाइनल में स्वीटजरलैंड के स्टेन वावरिंका को हराकर खिताब जीत लिया है. गेल मोनफिल्स ने फाइनल में पूर्व ग्रैंड स्लैम विजेता स्टेन वावरिंका को 6-3 1-6 6-2 से मात दी. जनवरी 2018 के बाद गोल मोनफिल्स का ये पहला खिताब है. इस फाइनल मुकाबले में गेल मोनफिल्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिदंवदी को मात दी.
साल 2008 के बाद से ये पहला मौका था जब रोटरडम ओपन (एबीएन एमरो विश्व टूर्नमेंट) का फाइनल मैच दो गैर वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ियों के बीच खेला गया. गेल मोनफिल्स ने शुरू से ही अपने प्रतिद्वंदी पर दबदबा बनाए रखा और पहला से 36 मिनट के अंदर 6-3 से जीत लिया. तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्टेन वावरिंका साल 2017 में हुई घुटने की सर्जरी के बाद पहली बार खेल रहे थे. दूसरे सेट में उन्होंने जबरदस्त खेल दिखाया और गेल मोनफिल्स से दूसरा सेट 6-1 से जीत लिया. इसके बाद तीसरे सेट में गेल मोनफिल्स ने स्टेन वावरिंका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और 6-2 से तीसरा सेट अपने नाम किया.
गेल मोनफिल्स का रोटरडम ओपन जीतने का सपना 3 साल बाद पूरा हुआ. साल 2016 में गेल मोनफिल्स एबीएन एमरो विश्व टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे लेकिन तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा. गेल मोनफिल्स के टेनिस करियर का ये आठवां एटीपी खिताब है. विश्व के 33वीं वरीयता प्राप्त गेल मोनफिल्स पिछले कुछ समय से शानदार टेनिस खेल रहे हैं. पिछले सप्ताह वह सोफिया ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे. वहीं घुटने की सर्जरी के बाद इस सीजन में वावरिंका ने 11 मैच खेले हैं जिनमें उन्हें दो मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…