Rotterdam Open Final: फ्रांस के टेनिस खिलाड़ी गेल मोनफिल्स ने जीता रोटरडम ओपन का खिताब, फाइनल में स्विटजरलैंड के स्टेन वावरिंका को दी मात

Rotterdam Open Final: फ्रांस के टेनिस खिलाड़ी गेल मोनफिल्स ने रोटरडम टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. फाइनल में उन्होंने स्विटजरलैंड के स्टेन वावरिंका को 6-3 1-6 6-2 से हराया. जनवरी 2018 के बाद गेल मोनफिल्स का ये पहला एटीपी खिताब है. वहीं साल 2017 में घुटने की सर्जरी के बाद टेनिस कोर्ट पर लौटे स्टेन वावरिंका ने इस सीजन में शानदार टेनिस खेली है.

Advertisement
Rotterdam Open Final: फ्रांस के टेनिस खिलाड़ी गेल मोनफिल्स ने जीता रोटरडम ओपन का खिताब, फाइनल में स्विटजरलैंड के स्टेन वावरिंका को दी मात

Aanchal Pandey

  • February 18, 2019 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

रोटरडम. फ्रांस के टेनिस खिलाड़ी गेल मोनफिल्स ने रोटरडम ओपन के फाइनल में फाइनल में स्वीटजरलैंड के स्टेन वावरिंका को हराकर खिताब जीत लिया है. गेल मोनफिल्स ने फाइनल में पूर्व ग्रैंड स्लैम विजेता स्टेन वावरिंका को 6-3 1-6 6-2 से मात दी. जनवरी 2018 के बाद गोल मोनफिल्स का ये पहला खिताब है. इस फाइनल मुकाबले में गेल मोनफिल्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिदंवदी को मात दी.

साल 2008 के बाद से ये पहला मौका था जब रोटरडम ओपन (एबीएन एमरो विश्व टूर्नमेंट) का फाइनल मैच दो गैर वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ियों के बीच खेला गया. गेल मोनफिल्स ने शुरू से ही अपने प्रतिद्वंदी पर दबदबा बनाए रखा और पहला से 36 मिनट के अंदर 6-3 से जीत लिया. तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्टेन वावरिंका साल 2017 में हुई घुटने की सर्जरी के बाद पहली बार खेल रहे थे. दूसरे सेट में उन्होंने जबरदस्त खेल दिखाया और गेल मोनफिल्स से दूसरा सेट 6-1 से जीत लिया. इसके बाद तीसरे सेट में गेल मोनफिल्स ने स्टेन वावरिंका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और 6-2 से तीसरा सेट अपने नाम किया.

गेल मोनफिल्स का रोटरडम ओपन जीतने का सपना 3 साल बाद पूरा हुआ. साल 2016 में गेल मोनफिल्स एबीएन एमरो विश्व टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे लेकिन तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा. गेल मोनफिल्स के टेनिस करियर का ये आठवां एटीपी खिताब है. विश्व के 33वीं वरीयता प्राप्त गेल मोनफिल्स पिछले कुछ समय से शानदार टेनिस खेल रहे हैं. पिछले सप्ताह वह सोफिया ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे. वहीं घुटने की सर्जरी के बाद इस सीजन में वावरिंका ने 11 मैच खेले हैं जिनमें उन्हें दो मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

Maria Sharapova Withdrawn Indian Wells Open: इंडियन वेल्स ओपन टेनिस प्रतियोगिता से हटीं मारिया शारापोवा, जर्मनी की मोना बार्थेल लेंगी जगह

Naomi Osaka Splits with Coach Sascha Bajin: नाओमी ओसाका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के दो हफ्ते बाद तोड़ा कोच साचा बाजिन से नाता

Tags

Advertisement