रोहिति शर्मा ने जड़ा 30वां शतक, पोंटिंग और जयसूर्या की बराबरी

इंदौर : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मैच इंदौर में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीते के लिए 386 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. सीरीज में भारत ने पहले से 2-0 की बढ़त बना ली है और सीरीज अपने […]

Advertisement
रोहिति शर्मा ने जड़ा 30वां शतक, पोंटिंग और जयसूर्या की बराबरी

Vivek Kumar Roy

  • January 24, 2023 7:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

इंदौर : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मैच इंदौर में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीते के लिए 386 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. सीरीज में भारत ने पहले से 2-0 की बढ़त बना ली है और सीरीज अपने नाम कर ली है. आखिरी मैच जीतकर भारत सीरीज पर 3-0 से कब्जा करने की कोशिश करेगी. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ. भारत के दोनों ओपनर ने शानदार शतक लगाया.

रोहित ने 3 साल बाद लगाया शतक

कप्तान रोहित शर्मा काफी दिनों से संर्घष कर रहे थे. रोहित ने 3 साल बाद वनडे में शतक जमाया है. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था. यह मैच बैंगलोर में खेला गया था. इसके बाद रोहित शर्मा शतक लगाने के लिए संर्घष कर रहे थे. हालांकि उसके बाद रोहित ने 5 बार अर्धशतक लगाया लेकिन इसको शतक में तब्दील नहीं कर पा रहे थे. खैर आज रोहित ने 3 साल के सूखे को खत्म कर दिया.

पोटिंग और जयसूर्या की रोहित ने की बराबरी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 85 गेंदों पर शानदार 101 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए. यह कप्तान रोहित शर्मा के वनडे का 30वां शतक है. इस शतक के बदौलत रोहित ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और तूफानी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या की बराबरी कर ली है. दोनों बल्लेबाजों के नाम वनडे में 30-30 शतक दर्ज है. हालंकि एक शतक और लगाने के बाद रोहित शर्मा दोनों बल्लेबाजों को पीछे छोड़ देंगे.

सचिन के नाम दर्ज है सबसे ज्यााद शतक

एकदिवसीय फॉर्मेट के इतिहास में पूर्व भारतयी बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान सचिन के नाम सबसे ज्यादा 49 शतक का रिकॉर्ड दर्ज है. सचिन इस लिस्ट में पहले नंबर पर है उनके बाद विराट कोहली का नंबर है जो 46 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर है.

 

श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा

Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस

Advertisement