नई दिल्ली. रोहित शर्मा भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान है. रोहित एकदिवसीय वनडे और पांच दिवसीय टेस्ट क्रिकेट में भारत का नेतृत्व कर रहे हैं. रोहित की कप्तानी में भारत को 7 जून से शुरु हो रहे डब्लूटीसी का फाइनल मुकाबला खेलना है. ऐस में अगर टीम इंडिया ये मैच हारती है तो रोहित शर्मा […]
नई दिल्ली. रोहित शर्मा भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान है. रोहित एकदिवसीय वनडे और पांच दिवसीय टेस्ट क्रिकेट में भारत का नेतृत्व कर रहे हैं. रोहित की कप्तानी में भारत को 7 जून से शुरु हो रहे डब्लूटीसी का फाइनल मुकाबला खेलना है. ऐस में अगर टीम इंडिया ये मैच हारती है तो रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है. अब इसको लेकर एक बीसीसीआई अधिकारी ने बड़ा अपडेट दिया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि, बीसीसीआई टेस्ट कप्तानी की नियुक्ती करने में कोई जल्दबाजी नहीं करेगा. दरअसल फाइनल मुकाबले के बाद अगले डब्लूटीसी टूर्नामेंट के चक्र की शुरुआत होगी. वहीं टीम इंडिया को इसी साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. ऐसे में इस बड़े टूर्नामेंट के होने तक कप्तानी में कोई बदलाव नहीं होगा.
बता दें कि रोहित की बढ़ती उम्र उनके कप्तानी के बीच में आ रही है. रोहित शर्मा अभी 36 साल के हैं. रोहित की कप्तानी में भारत ने एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप गंवाया है. ऐसे में एक और असफलता रोहित शर्मा की कप्तानी में बड़ी बाधा बन सकती है.
7 जून से पांच दिवसीय टेस्ट मैच भारत को खेलना है. ये टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है, भारतीय टीम को डब्लूटीसी का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. अगर भारत इस फाइनल मुकाबले को जीत जाता है, तो 10 टीम इंडिया करीब 10 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करेगी.