India Tour Of SL: बीसीसीआई ने गुरुवार, 18 जुलाई को टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया. भारतीय टीम जल्द ही श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां टीम अपना पहला मैच 27 जुलाई को खेलेगी. विश्वकप के बाद टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा की वनडे टीम में वापसी हो गई है, तो वहीं […]
India Tour Of SL: बीसीसीआई ने गुरुवार, 18 जुलाई को टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया. भारतीय टीम जल्द ही श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां टीम अपना पहला मैच 27 जुलाई को खेलेगी. विश्वकप के बाद टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा की वनडे टीम में वापसी हो गई है, तो वहीं जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के दो वर्तमान दिग्गजों की वापसी हो गई है. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हाल ही में हुए टी20 विश्वकप के बाद क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट से संयास लेने का ऐलान कर दिया था. श्रीलंका दौरे पर विराट और रोहित की वापसी को फरवरी,2025 में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से जोड़कर देखा जा रहा है. तो वहीं टीम के संकटमोचक जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई ने आराम देने का निर्णय किया है. बोर्ड नहीं चाहता कि चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले जसप्रीत बुमराह चोटिल हों, इसलिए हो सकता है कि बोर्ड ने उन्हें रेस्ट दिया हो.
बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान नियुक्त किया है. तो वहीं शुभमन गिल को टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है. बता दें कि हार्दिक पांड्या के लगातार चोटिल बने रहने के बाहर बीसीसीआई ने उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है. बीसीसीआई नहीं चाहता टी20 विश्वकप 2026 से पहले टीम का कप्तान बार-बार बदलता रहे.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.
ये भी पढ़ें-सूर्यकुमार यादव बने T20 टीम के नए कप्तान, शुभमन गिल होंगे उपकप्तान
रोहित-विराट श्रीलंका में वनडे खेलेंगे, सूर्यकुमार टी20 में भारत की कप्तानी करेंगे