नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है. इसका पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं, इस बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit & Virat T20) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में […]
नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है. इसका पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं, इस बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit & Virat T20) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित भारतीय टीम की अगुवाई करते नजर आ सकते हैं. वहीं, विराट कोहली भी खेल सकते हैं. बता दें कि करीब पिछले एक साल से इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए टी20 मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन अफगानिस्तान सीरीज से इनकी वापसी के आसार जताए जा रहे हैं.
अफगानिस्तान सीरीज में भारतीय टी20 टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit & Virat T20) की वापसी तय मानी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि अफगानिस्तान सीरीज से दोनों दिग्गज वापसी करने वाले हैं. हाल ही में विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) से कहा था कि वह टी20 फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं.
मालूम हो कि भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाना है. मोहाली के मैदान पर दोनों टीमें खेलेंगी. भारत-अफगानिस्तान सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है. वहीं, इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबले शाम 7 बजे शुरू होंगे. बता दें कि इस सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
Also Read: