Team India: टी20 से रोहित-विराट की छुट्टी! चयनकर्ता लेंगे बड़ा फैसला

नई दिल्ली। विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से टी20 में अपने नाम के अनुरुप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट द्वारा कहा जा रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों क्रिकेट के सबसे छोटे टूर्नामेंट यानी टी-20 से छुट्टी हो सकती है। अगले सप्ताह भारतीय चयन समिति की […]

Advertisement
Team India: टी20 से रोहित-विराट की छुट्टी! चयनकर्ता लेंगे बड़ा फैसला

SAURABH CHATURVEDI

  • January 10, 2023 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से टी20 में अपने नाम के अनुरुप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट द्वारा कहा जा रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों क्रिकेट के सबसे छोटे टूर्नामेंट यानी टी-20 से छुट्टी हो सकती है। अगले सप्ताह भारतीय चयन समिति की एक महत्वपूर्ण होने वाली है। जिसमें इस मुद्दे पर फैसला लिया जा सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला टी-20 सीरीज

इस समय टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेल रही है। इसके बाद भारत को अगले सप्ताह से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलनी है। इस कारण भारतीय चयनकर्ता जल्द ही टी-20 टीम का ऐलान कर सकते हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट का कहना है कि टी-20 टीम से रोहित शर्मा और विराट कोहली की छुट्टी हो सकती है।

चयन समिति की अगुवाई कर रहे चेतन शर्मा

एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति अगले सप्ताह रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी-20 भविष्य के बारे में चर्चा कर सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि इनको टी-20 टीम से रेगुलर छुट्टी मिल सकती है। ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी अपने नाम के अनुरुप टी-20 में प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

रोहित और कोहली का टी-20 करियर

बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। दोनों अपने दम पर टीम इंडिया को कई सारे मैच जिताए हैं। कोहली ने टी-20 क्रिकेट में 52.73 के शानदार औसत से कुल 4008 रन बनाए हैं, जबकि रोहित ने 148 टी-20 मैचों में 31.32 की औसत से कुल 3853 रन बनाए है।

Advertisement