नई दिल्ली. भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा के बीच अनबन की खबरें पिछले कुछ हफ्तों से सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि इन बातों पर सीओए ने कहा है कि ये सब अफवाहें हैं और दोनों खिलाड़ियों ने भी इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित ने बॉलीवुड अभिनेत्री और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. इससे पहले रोहित ने भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली को बहुत पहले अनफॉलो कर दिया था. वहीं दूसरी ओर विराट कोहली अभी भी इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा और उनकी पत्नि रितिका सजदेह को फॉलो कर रहे हैं.
अभी तक इस मामले को लेकर कुछ साफ नहीं है कि क्या वाकइ में रोहित शर्मा ने विराट और अनुष्का को अनफॉलो किया है. बता दें कि इस मामले पर अभी तक दोनों क्रिकेटरों की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. मुंबई मिरर की रिपोर्ट की मानें तो भारत के दो रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच समस्या बहुत पहले से शुरू हो गई थी. दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के बीच समस्या कुछ साल पहले शुरू हुई थी जब रोहित और उनके सलामी जोड़ीदार शिखर धवन ने विराट से जुड़ी मैनेजमेंट कंपनी छोड़ दी थी.
इससे पहले टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा था कि भारत ने कहा कि टीम में कुछ मतभेद हैं लेकिन अब इसे सुलझा लिया गया है. वैसे विश्व कप खत्म होने के बाद रोहित अपने परिवार समेत सबसे पहले मुंबई लौटे थे तब से ऐसा ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि टीम में कुछ अनबन चल रही है.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…
गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।…
बॉलीवुडअभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के…
ND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 6…
Kalki 2898 AD नए साल के मौके पर जापान में रिलीज हो गई है। यहां…