नई दिल्ली. भारतीय टीम के आक्रामक बल्लेबाज रोहित शर्मा के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं. टेस्ट टीम में जगह न बना पाना उनके लिए चुनौती है. भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ जब टेस्ट सीरीज के लिए ऐलान किया गया तो उसमें रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं था. रोहित के फैंस के लिए ये बात नागवार गुजरी क्योंकि रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से पहले पहले खेली गई टी20 और वनडे सीरीज में शतक जड़ा था.
वहीं एक बार फिर रोहित शर्मा सहित उनके फैंस के लिए निराशा भरी खबर है. हाल ही में बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलने के लिए भारत ए टीम का ऐलान किया. चयनकर्ताओं ने हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को भारत ए टीम में जगह नहीं दी. भारत ए टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलेगी. इसके अलावा रोहित शर्मा को दिलीप ट्रॉफी में भी जगह नहीं दी गई है.
टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा का प्रदर्शन अभी तक कोई खास नहीं रहा है. वो बात अलग जब रोहित को 2013 में टेस्ट टीम में शामिल किया गया तो उन्होंने लगातार दो टेस्ट में शतक लगाए थे. उसके बाद उन्हें कई मौके दिए गए लेकिन रोहित टेस्ट की कसौटी पर खरे नहीं उतरे. इसी साल साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के दौरान कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे की जगह दो टेस्ट मैच में शामिल किया लेकिन वह किसी भी पारी में कुछ खास नहीं कर पाए थे.
इतना ही नहीं रोहित शर्मा को अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए टेस्ट मैच में भी जगह नहीं दी गई थी. उस टेस्ट मैच में रोहित की जगह करुण नायर को चयनकर्ताओं ने तरजीह दी थी. इसके अलावा जब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई उस समय भी रोहित की जगह करुण नायर को तवज्जो दी गई.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…