नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकबाले से टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान चोट के कारण बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह भारत की कप्तानी की जिम्मेदारी एक स्टार खिलाड़ी के कंधों पर आ सकती है। बांग्लादेश ने बनाई 2-0 की बढ़त […]
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकबाले से टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान चोट के कारण बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह भारत की कप्तानी की जिम्मेदारी एक स्टार खिलाड़ी के कंधों पर आ सकती है।
भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। ये भारत के लिए करो या मरो मुकाबला था। जिसमें भारत को 5 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा, जिसके कारण टीम इंडिया ये सीरीज गंवा चुकी है और बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। जिसके कारण वो इस मैच में नंबर 9 बल्लेबाजी करने उतरे थे। लेकिन अब वो आज के मुकाबले से बाहर हो गए हैं। ऐसे में तीसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में चोट के कारण बाहर हुए रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। केएल राहुल ने अब तक कुल 1 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी-20 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टेस्ट में भारत को हार मिली है, वहीं 3 वनडे में जीत तो 3 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि टी-20 में जीत मिली है।
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला आज, सीरीज गंवा चुका है भारत