नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज एवं कप्तान रोहित शर्मा की नजरें साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक महारिकॉर्ड बनाने पर होगी। यह रिकॉर्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सिक्स से जुड़ा हुआ है।
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का बल्ला जब चलता है तो दुनिया के किसी भी गेंदबाजी यूनिट के लिए वो परेशानी का सबब बन सकते हैं। रोहित शर्मा ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में शतक जमाया है। फिलहाल रोहित ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का नेतृत्व कर रहे हैं और क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि वो देश को 15 साल बाद वर्ल्ड कप दिलाएंगे।
बता दें कि रोहित शर्मा को लंबे-लंबे छक्के लगाने में महारथ हासिल हैं। जब वो फॉर्म में होते हैं किसी भी गेंदबाज के खिलाफ आसानी से छक्का लगा सकते हैं। इन्होंने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मट ( टेस्ट, वनडे, और टी-20 ) में कुल 422 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और इस दौरान कुल 495 छक्के लगाए हैं। अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित पांच छक्के जड़ देते हैं तो वो वर्ल्ड क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हो जाएंगे।
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव कर सकते हैं। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला अब तक इस टूर्नामेंट में अब तक शांत रहा है। वो अपने नाम के मुताबिक इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। वहीं ऑफ स्पिनर रवीचंद्रन अश्विन में अब तक काफी प्रभावित किया है ऐसे में आज के मुकाबले में वो खेलते नजर आएंगे और युजवेंद्र चहल को अभी आराम करना होगा।
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…
गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 32…
पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर ढह गया है. गाबा…
देशभर में किसान आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया है। किसान अपनी मांगों को…
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…