Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Rohit Sharma Unfollows Anushka sharma Virat Kohli On instagram social media reaction : विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने अनुष्का शर्मा को भी इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो तो सोशल मीडिया यूजर्स बोले- इसमें तेरा घाटा अनुष्का का कुछ नहीं जाता

Rohit Sharma Unfollows Anushka sharma Virat Kohli On instagram social media reaction : विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने अनुष्का शर्मा को भी इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो तो सोशल मीडिया यूजर्स बोले- इसमें तेरा घाटा अनुष्का का कुछ नहीं जाता

Rohit Sharma Unfollows Anushka sharma Virat Kohli On instagram social media reaction : वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया के टॉप खिलाड़ी के बीच मतभेद की खबर सामने आ रही है. अब खबरें सामने आ रही हैं कि क्रिकेटर रोहित शर्मा ने विराट कोहली के बाद उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है.

Advertisement
Rohit Sharma Unfollows Anushka sharma Virat Kohli On instagram
  • July 25, 2019 8:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया के टॉप खिलाड़ी के बीच मतभेद की खबर सामने आ रही है. दरअसल हाल में ही खबर आई थी कि रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली को अनफॉलो कर दिया है. इसके बाद बताया जा रहा है कि उन्होंने विराट की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को भी अनफॉलो कर दिया है. बता दें वर्ल्ड कप के बाद से ही दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें देखने को मिली है जिस बर सीओए ने कहा था कि ये सब महज अफवाहें हैं. इसे लेकर फेसबुक और सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमी खूब कमेंट्स कर रहे हैं.

बता दें विराट कोहली अब भी रोहित व उनकी पत्नी रितिका सचदेव को फॉलो करते हैं. अभी तक इस मामले को लेकर कुछ साफ नहीं है कि क्या वाक्य में ही रोहित शर्मा ने विराट और अनुष्का को अनफॉलो कर दिया है. इस मामले पर अभी तक दोनों ही क्रिकेटरों की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इसे लेकर ट्विटर पर अभी तक कई यूजर ने खूब कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा कि इसमें रोहित का घाटा अनुष्का का कुछ नहीं जाता है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि ये विवाद वाकई में ही बढ़ गया है.

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के द्वारा वर्ल्ड कप में मिली करारी हार के बाद से ही तनाव की खबरे देखने को मिल रही है. टीम इंडिया दो धड़ो में बंटता दिख रहा है. इसमें एक विराट कोहली और दूसरे ग्रूप में रोहित शर्मा दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि वर्ल्ड कप में लिए गए कुछ फैसलों के चलते रोहित शर्मा और उनके समर्थक विराट कोहली व रवि शास्त्री से नाराज चल रहे हैं. यही है कि इनके बीच में विवाद बढ़ता रहा है.

https://twitter.com/ShalinBhansali9/status/1154403495799222273

https://twitter.com/BitchBitchMein/status/1154263326576144385

https://twitter.com/khurramshinwari/status/1154389550267060224

Tags

Advertisement