सेंचुरियनः रोहित शर्मा के फॉर्म का भरोसा नहीं किया जा सकता. वह किसी एक दिन जबरदस्त फॉर्म में होते हैं तो अगले मैच में उनके पैर ही नहीं चलते. ऐसा ही कुछ भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी हो रहा है. जहां उनके ओपनिंग पार्टनर शिखर धवन, कप्तान विराट कोहली सहित टीम के अन्य बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं, वहीं रोहित शर्मा का बल्ला इस दौरे पर ज्यादा नहीं चल पाया है. हिटमैन का बल्ला इस दौरे पर सिर्फ एक बार ही चल पाया है, जब उन्होंने पांचवें वनडे के दौरान शतक बनाया था.
इसके बाद से रोहित का बल्ला लगातार खामोश रहा है. वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक बनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम करने वाले रोहित के नाम कल एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. दरअसल रोहित कल के मैच में गोल्डेन डक यानी पहली गेंद पर ही शून्य पर आउट हो गए थे. उन्हें अफ्रीकी गेंदबाज जूनियर डाला ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद रोहित शर्मा के नाम एक अनोखा और अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
रोहित शर्मा टी-ट्वेंटी क्रिकेट में चौथी बार शून्य पर आउट हुए. यह भारतीय बल्लेबाजों में सबसे अधिक है. इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से युसुफ पठान, आशीष नेहरा और रोहित शर्मा के नाम था. ये तीनों बल्लेबाज तीन-तीन बार टी-ट्वेंटी क्रिकेट में डक पर आउट हुए थे. लेकिन कल गोल्डेन डक पर आउट हुए रोहित शर्मा अब इन दोनों खिलाड़ियों से आगे निकल गए. निश्चित रूप से सीरीज के आखिरी मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रोहित शर्मा इस अनचाहे रिकॉर्ड को भूलना चाहेंगे.
कप्तान कोहली के बाद टीम इंडिया के ओपनर्स रोहित-धवन को भी आई अपनी पत्नियों की याद, भावुक कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो
वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक और क्रायोजेनिक इंजन विशेषज्ञ वी. नारायण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)…
गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि वे…
देशभर में मौसम बदल गया है. एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया…
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के बाद बीएनपी पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया ने…
उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी…