Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इस अनचाहे रिकॉर्ड के मामले में आशीष नेहरा और यूसुफ पठान से भी आगे निकले ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा

इस अनचाहे रिकॉर्ड के मामले में आशीष नेहरा और यूसुफ पठान से भी आगे निकले ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी-ट्वेंटी मैच में हिटमैन रोहित शर्मा के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ. वह इस मैच में गोल्डेन डक पर आउट हुए और इसके साथ ही वह टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए.

Advertisement
  • February 22, 2018 2:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सेंचुरियनः रोहित शर्मा के फॉर्म का भरोसा नहीं किया जा सकता. वह किसी एक दिन जबरदस्त फॉर्म में होते हैं तो अगले मैच में उनके पैर ही नहीं चलते. ऐसा ही कुछ भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी हो रहा है. जहां उनके ओपनिंग पार्टनर शिखर धवन, कप्तान विराट कोहली सहित टीम के अन्य बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं, वहीं रोहित शर्मा का बल्ला इस दौरे पर ज्यादा नहीं चल पाया है. हिटमैन का बल्ला इस दौरे पर सिर्फ एक बार ही चल पाया है, जब उन्होंने पांचवें वनडे के दौरान शतक बनाया था.

इसके बाद से रोहित का बल्ला लगातार खामोश रहा है. वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक बनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम करने वाले रोहित के नाम कल एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. दरअसल रोहित कल के मैच में गोल्डेन डक यानी पहली गेंद पर ही शून्य पर आउट हो गए थे. उन्हें अफ्रीकी गेंदबाज जूनियर डाला ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद रोहित शर्मा के नाम एक अनोखा और अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

रोहित शर्मा टी-ट्वेंटी क्रिकेट में चौथी बार शून्य पर आउट हुए. यह भारतीय बल्लेबाजों में सबसे अधिक है. इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से युसुफ पठान, आशीष नेहरा और रोहित शर्मा के नाम था. ये तीनों बल्लेबाज तीन-तीन बार टी-ट्वेंटी क्रिकेट में डक पर आउट हुए थे. लेकिन कल गोल्डेन डक पर आउट हुए रोहित शर्मा अब इन दोनों खिलाड़ियों से आगे निकल गए. निश्चित रूप से सीरीज के आखिरी मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रोहित शर्मा इस अनचाहे रिकॉर्ड को भूलना चाहेंगे.

श्रीलंका-बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 ट्राई-सीरीज में भुवी-बुमराह को मिल सकता है आराम, कोहली भी ले सकते हैं छुट्टी

कप्तान कोहली के बाद टीम इंडिया के ओपनर्स रोहित-धवन को भी आई अपनी पत्नियों की याद, भावुक कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो

https://youtu.be/Wwnm09F8zb8

Tags

Advertisement